माइकल क्लार्क ने साधा ऑस्ट्रेलिया पर निशाना, बोले- अभ्यास मैच नहीं खेलना सबसे बड़ी गलती
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारत में टेस्ट सीरीज से पहले अभ्यास मैच खेलने से मना किया था। अब पहले दो मैचों में बुरी तरह हार झेलने के बाद पूर्व कंगारू कप्तान माइकल क्लार्क ने इस पर सवाल खड़े किए हैं।
उन्होंने कहा, "मैं जो देख रहा हूं उसे देखकर आश्चर्यचकित नहीं हूं क्योंकि हमने अभ्यास मैच नहीं खेला था। बहुत बड़ी गलती थी। कम से कम एक मैच होना ही चाहिए था ताकि परिस्थितियों से तालमेल बैठाया जा सके।"
अभ्यास
ऑस्ट्रेलिया ने लगाया था बेंगलुरु में अपना कैंप
ऑस्ट्रेलिया ने यह कहकर अभ्यास मैच खेलने से मना किया था कि उन्हें अभ्यास के लिए जो पिच दी जाती है वह मैच में इस्तेमाल होने वाली पिच से अलग होती है।
भारत आने पर ऑस्ट्रेलिया ने बेंगलुरु में कैंप लगाया था और वहां स्पिनर्स के खिलाफ जमकर अभ्यास किया था। यहां तक कि रविचंद्रन अश्विन जैसा एक्शन होने के कारण बड़ौदा के युवा स्पिनर महेश पिथिया को भी कैंप का हिस्सा बनाया गया था।