वनडे विश्व कप 2023: अफगानिस्तान ने श्रीलंका को हराकर दर्ज की अपनी तीसरी जीत
वनडे विश्व कप 2023 के 30वें मैच में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने श्रीलंका क्रिकेट टीम को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत दर्ज की है। पुणे में खेले गए मैच में श्रीलंका ने पहले खेलते हुए सभी विकेट खोकर 241 रन बनाए। जवाब में अफगानिस्तानी टीम ने रहमत शाह (62), हशमतुल्लाह शहिदी (58*) और अजमतुल्लाह उमरजई (73*) के अर्धशतकों की बदौलत लक्ष्य हासिल किया। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
इस तरह रहा रोचक मुकाबला
श्रीलंका ने 22 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाया। इसके बाद पथुम निसांका (46), कुसल मेंडिस (39) और सदीरा समरविक्रमा (36) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके। निचले क्रम में महीश तीक्षणा (29) ने उम्दा योगदान देते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में अफगान टीम से इब्राहिम जादरान (39), रहमत शाह (62) ने शीर्षक्रम में अच्छी पारियां खेली। बचा हुआ काम कप्तान हशमतुल्लाह और उमरजई ने पूरा किया।
रहमत ने लगाया 25वां अर्धशतक
लक्ष्य का पीछा करते हुए जब अफगानिस्तान को शून्य के स्कोर पर ही पहला झटका लग गया था तब रहमत बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने अपने वनडे करियर का 25वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने इब्राहिम जादरान के साथ दूसरे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी की। इसके बाद उन्होंने हशमतुल्लाह शाहिदी के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 58 रन जोड़े। उम्दा बल्लेबाजी कर रहे रहमत 74 गेंदों में 62 रन बनाकर आउट हुए।
फारूकी ने किया अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन
फारूकी ने श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने (15) को LBW आउट कर मैच में अपने विकेटों का खाता खोला। उसके बाद उन्होंने चरिथ असलंका (22), एंजेलो मैथ्यूज (23) और महेश तीक्षणा (29) के विकेट लिए। फारूकी ने अपने 10 ओवर में 34 रन दिए, जिसमें 1 मेडन ओवर भी रहा। यह उनके वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बन गया है। उनके अब 26 वनडे मैचों में 28.21 की औसत से 38 विकेट लिए हैं।
लगातार 5वें अर्धशतक से चूके निसांका
इस विश्व कप में जोरदार फॉर्म में चल रहे निसांका ने अच्छी बल्लेबाजी की और कप्तान कुसल मेंडिस के साथ मिलकर टीम को संकट से निकालने का प्रयास किया। इस जोड़ी ने दूसर विकेट के लिए 77 गेंदों में 62 रन की साझेदारी की। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे निसांका अर्धशतक से चूक गए। वह 60 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 46 रन बनाकर आउट हुए। वह 84 रन के टीम स्कोर पर आउट हुए।
हशमतुल्लाह शहिदी ने पूरे किए अपने 2,000 वनडे रन
लक्ष्य का पीछा करते हुए जब 73 रन पर अफगानिस्तान ने अपना दूसरा विकेट खोया था, तब हशमतुल्लाह बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने संभलकर बल्लेबाजी की और 67 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने रहमत शाह के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 58 रन जोड़े। हशमतुल्लाह ने अपने वनडे करियर का 18वां अर्धशतक लगाया। अपनी इस बेहतरीन पारी के दौरान उन्होंने अपने वनडे करियर के 2,000 रन भी पूरे किए।
अजमतुल्लाह उमरजई ने लगाया अपना तीसरा अर्धशतक
अजमतुल्लाह उमरजई ने जरूरी रन रेट को ध्यान में रखते हुए संभलकर बल्लेबाजी की और 50 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह उनके वनडे करियर का तीसरा अर्धशतक रहा। उन्होंने कप्तान शहिदी (58*) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 111 रन की अटूट साझेदारी करते हुए अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की। वह 63 गेंदों में 73 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल रहे।
अंक तालिका में 5वें स्थान पर पहुंचा अफगानिस्तान
अफगानिस्तान अब 6 अंको के साथ अंक तालिका में 5वें स्थान पर पहुंच गया है। अपनी 6 मैचों में चौथी शिकस्त झेलने वाली श्रीलंकाई टीम अब खिसककर छठे स्थान पर पहुंच गई है। भारतीय क्रिकेट टीम शीर्ष पर बरकरार है। मेजबान टीम ने अपने सभी 6 मैच जीते हैं। दक्षिण अफ्रीका ने 6 में से 5 मैचों में जीत दर्ज की हुई है और दूसरे स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड तीसरे और ऑस्ट्रेलिया चौथे स्थान पर है।