अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका: अजमतुल्लाह उमरजई ने बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर, जानिए उनके आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 के 29वें मैच में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने श्रीलंका क्रिकेट टीम को 7 विकेट से हरा दिया। पुणे में खेले गए मैच में जीत के लिए मिले 242 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अजमतुल्लाह उमरजई ने शानदार अर्धशतक (73*) लगाया और अपनी टीम को टूर्नामेंट में तीसरी जीत दिलाई। यह उनके वनडे करियर का सर्वोच्च स्कोर भी रहा। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही अजमतुल्लाह की पारी
अफगानिस्तान ने जब 131 रन के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट खोया, तब अजमतुल्लाह बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने जरूरी रन रेट को ध्यान में रखते हुए संभलकर बल्लेबाजी की और 50 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने कप्तान हशमतुल्लाह शहिदी (58*) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 111 रन की अटूट साझेदारी करते हुए अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की। वह 63 गेंदों में 73 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल रहे।
अजमतुल्लाह ने अपने युवा वनडे करियर में किया है प्रभावित
23 वर्षीय इस युवा बल्लेबाज ने अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया है। उन्होंने अब तक 19 वनडे की 13 पारियों में 34.00 की औसत और 88.31 की स्ट्राइक रेट के साथ 344 रन बना लिए हैं। गेंदबाजी में उन्होंने 19 पारियों में 11 विकेट लिए हुए हैं। इस विश्व कप में उन्होंने अब तक 50.75 की और लगभग 98 की स्ट्राइक रेट के साथ 203 रन बना लिए हैं।
अफगानिस्तान से रहमत और शहीदी ने भी लगाए अर्धशतक
अफगानिस्तान से अजमतुल्लाह के अलावा रहमत शाह और कप्तान हशमतुल्लाह शहिदी ने भी अर्धशतक लगाए। रहमत ने 74 गेंदों में 62 रन की पारी खेली, जिसमें 7 चौके शामिल रहे। यह उनके वनडे करियर का 25वां अर्धशतक रहा। कप्तान हशमतुल्लाह ने 74 गेंदों में नाबाद 58 रन बनाए। यह उनके वनडे करियर का 18वां अर्धशतक रहा। इस दौरान हशमतुल्लाह ने अपने वनडे करियर के 2,000 रन भी पूरे किए।
अफगानिस्तान 5वें स्थान पर पहुंचा
अफगानिस्तान ने मौजूदा विश्व कप में अपनी तीसरी जीत दर्ज की है। इससे पहले अफगान टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम को शिकस्त दी थी। अफगानिस्तान के अभी 3 मैच बचे हुए हैं और वे सेमीफाइनल की दौड़ में बने हुए हैं। अफगान टीम को अब अपने बचे हुए मैचों में नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका से भिड़ना है। ऐसे में अफगान टीम के पास उलटफेर करते हुए सेमीफाइनल में पहुंचने का अच्छा मौका होगा।