ICC वनडे रैंकिंग: हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना को हुआ फायदा
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा जारी बल्लेबाजों की ताजा वनडे रैंकिंग में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को फायदा हुआ है। श्रीलंका के खिलाफ ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाली हरमनप्रीत को ऑलराउंडर की रैंकिंग में भी फायदा पहुंचा है। श्रीलंका की चमारी अटापट्टू ने 655 रेटिंग अंको के साथ अपनी सर्वोच्च रैंक (आठवां स्थान) हासिल की है। आइए रैंकिंग पर एक नजर डालते हैं।
टॉप-10 बल्लेबाजों में इकलौती भारतीय हैं मंधाना
हरमनप्रीत ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में 59.50 की औसत से 119 रन बनाए थे जबकि गेंदबाजी में दो विकेट लिए थे। उन्हें 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया था। वह बल्लेबाजों में एक पायदान के फायदे के साथ 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं। हालिया सीरीज में 52 की औसत से 104 रन बनाने वाली मंधाना नौवें स्थान पर पहुंची हैं और टॉप-10 बल्लेबाजों में इकलौती भारतीय हैं।
सातवें स्थान पर मौजूद हैं दीप्ति
हरमनप्रीत को ऑलराउंडर की सूची में चार पायदान का फायदा हुआ है और वह 20वें स्थान पर पहुंच गई हैं। वहीं दीप्ति शर्मा 252 रेटिंग अंको के साथ सातवें स्थान पर बरकरार हैं। वह टॉप-10 में ऑलराउंडर्स में शामिल इकलौती भारतीय हैं। इंग्लैंड की नताली साइवर शीर्ष रैंकिंग वाली ऑलराउंडर बनी हुई हैं। उनके 395 रेटिंग अंक हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया की एलिसे पेरी दूसरे स्थान पर मौजूद हैं।
इन भारतीय खिलाड़ियों को पहुंचा फायदा
बल्लेबाजों की सूची में शफाली वर्मा (तीन स्थान ऊपर 33वें), यास्तिका भाटिया (एक स्थान ऊपर 45वें) और गेंदबाजी ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर (आठ स्थान ऊपर 53वें स्थान पर) ने बढ़त हासिल की है। दूसरी तरफ गेंदबाजों में राजेश्वरी गायकवाड़ तीन पायदान के फायदे से संयुक्त नौवें जबकि मेघना सिंह (चार पायदान के फायदे से 43वें) और वस्त्राकर (दो पायदान के फायदे से संयुक्त 48वें) ने भी कुछ प्रगति की है।
ऐसी है गेंदबाजों की रैंकिंग
श्रीलंका दौरे पर नहीं जाने वाली झूलन गोस्वामी ने अपना छठा स्थान बरकरार रखा है। उनके अलावा गायकवाड़ (संयुक्त रूप से नौवें) टॉप-10 में शामिल भारतीय गेंदबाज हैं। इंग्लैंड की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन शीर्ष रैंकिंग वाली गेंदबाजी हैं। उनके 771 रेटिंग अंक हैं। दक्षिण अफ्रीका के शबनम इस्माइल दूसरे स्थान पर है। एक्लेस्टोन के अलावा आन्या श्रुबसोल और कैथरीन ब्रंट दो अन्य इंग्लिश गेंदबाज हैं, जो टॉप-10 में मौजूद हैं।