भारत बनाम वेस्टइंडीज, महिला क्रिकेट: हरलीन देओल ने अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाया
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज हरलीन देओल ने वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे में शानदार शतक जड़ा है। यह उनके वनडे करियर का पहला शतक है। उनकी पारी की मदद से भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 358/5 का स्कोर बनाया। उनके अलावा स्मृति मंधाना (53), प्रतिका रावल (76) और जेमिमा रोड्रिगेज (52) ने अर्धशतक लगाए। आइए उनकी पारी और आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
ऐसी रही हरलीन की पारी
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने जब 110 के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाया, तब हरलीन क्रीज पर आई। संभलकर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 62 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इस बीच उन्होंने रावल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी की। अच्छी लय में नजर आ रही हरलीन ने 98 गेंदों में अपनी पारी को शतक में तब्दील किया। वह 103 गेंदों में 16 चौकों की मदद से 115 रन बनाकर आउट हुई।
हरलीन ने लगाया अपना पहला वनडे शतक
26 साल की हरलीन ने साल 2019 में इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अब तक 15 मैचों की 14 पारियों में 400 से अधिक रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 1 शतक के अलावा 2 अर्धशतक भी लगाए हैं। उन्होंने इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में एक-एक अर्धशतक लगाए हैं। वह अच्छी बल्लेबाजी करने के अलावा बेहतरीन फील्डर भी हैं।
मंधाना ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगाया लगातार पांचवां अर्धशतक
मंधाना ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 47 गेंदों पर 53 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 2 छक्के लगाए। अच्छी बल्लेबाजी कर रही मंधाना दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से रन आउट हुई। यह वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका लगातार पांचवां अर्धशतक (3 टी-20 और 2 वनडे) रहा। मंधाना ने कैरेबियाई टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज में 54, 62 और 74 रन के स्कोर किए थे जबकि पहले वनडे में 91 रन की पारी खेली थी।
प्रतिका रावल ने लगाया अपना पहला अर्धशतक
अपना सिर्फ दूसरा ही वनडे खेल रही प्रतिका रावल ने अपना पहला अर्धशतक लगाया। उन्होंने 86 गेंदों में 76 रन की पारी खेली। इस बीच उन्होंने 10 चौके और एक छक्का लगाया। उन्हें जैदा जेम्स ने अपना शिकार बनाया। 24 वर्षीय दाएं हाथ की इस युवा बल्लेबाज ने प्रभावित किया है। उन्होंने वडोदरा में खेले गए सीरीज के पहले वनडे में 40 रन की अच्छी पारी खेली थी।
भारतीय टीम ने बनाया बड़ा स्कोर
मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए आई जेमिमा रोड्रिगेज ने 36 गेंदों में 52 रन की पारी खेली और मेजबान टीम ने निर्धारित 50 ओवर के बाद 358/5 स्कोर बनाया। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 22 रन का योगदान दिया।