शेन वॉर्न के तीन पसंदीदा क्रिकेट खिलाड़ियों में से एक हैं हार्दिक पंड्या
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान लेग-स्पिनर शेन वॉर्न ने खुलासा किया है कि वह हार्दिक पंड्या को काफी पसंद करते हैं। वॉर्न का कहना है कि पंड्या उनके टॉप-3 पसंदीदा क्रिकेटर्स में से एक हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वह उन्हें भारतीय टीम में देखना पसंद करते। बता दें कि फिलहाल गेंदबाजी नहीं करने के कारण पंड्या टेस्ट टीम में वापसी नहीं कर सके हैं और लिमिटेड ओवर्स की सीरीज खेलकर भारत लौट गए हैं।
मेरे टॉप-3 फेवरिट क्रिकेटर्स में से एक हैं पंड्या- वॉर्न
हिन्दुस्तान टाइम्स के मुताबिक वॉर्न ने स्पोर्ट्स तक पर कहा कि वह पंड्या को टेस्ट टीम में देखना पसंद करते। उन्होंने आगे कहा, "मैंने हफ्तों पहले कहा था कि वह दुनिया में मेरे टॉप-3 पसंदीदा क्रिकेटर्स में से एक हैं। मैं उन्हें पसंद करता हूं। सबको लगता है कि यह बड़ी बात है, लेकिन मैं कहता हूं कि नहीं वह शानदार है। मैं उन्हें भारतीय टेस्ट टीम में देखना पसंद करता।"
पंड्या के पास है कैरेबियन स्वैग- वॉर्न
वॉर्न ने आगे कहा कि कोहली के जाने के बाद पंड्या ने बल्ले से शानदार काम किया और जिस तरह वह गेंदबाजी कर सकते हैं उससे भारतीय टीम की काफी मदद होती है। उन्होंने कहा, "वह रॉकस्टार हैं। जब वह बोलते हैं तो लगता है कि वह वेस्टइंडीज से हैं। लगता है कि वह एंटीगा बीच से आए हैं। मैं उन्हें टेस्ट टीम में नंबर-7 पर देखना पसंद करूंगा। जब वह गेंदबाजी करेंगे तो टेस्ट टीम में आ सकते हैं।"
सितंबर 2019 से पंड्या ने बना रखी है गेंदबाजी से दूरी
सितंबर 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलने के बाद हार्दिक ने इंग्लैंड में अपनी सर्जरी कराई थी। इसके बाद चार महीने से अधिक का समय उन्होंने मैदान के बाहर बिताया था। हार्दिक फरवरी 2020 में भारतीय टीम में लौटे थे, लेकिन कोरोना के कारण वह सीरीज नहीं हो सकी थी। इसके बाद लॉकडाउन और फिर IPL और क्रिकेट की वापसी हुई, लेकिन पंड्या ने गेंदबाजी से खुद को दूर रखा।
माइकल वॉन ने बताया था हार्दिक को अगला ग्लोबल सुपरस्टार
क्रिकबज से बात करते हुए पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर माइकल वॉन ने कहा था, "धोनी ने सालों तक सुपरस्टार का दर्जा हासिल कर रखा था। फिलहाल यह दर्जा कोहली के पास है। आमतौर पर ऐसा होता है कि भारतीय खिलाड़ियों को इस दर्जे में रखा जाता है और मेरे ख्याल से हार्दिक के पास अगला सुपरस्टार बनने का मौका है।" वॉन ने यह भी कहा था कि अगला सुपरस्टार बनने के लिए हार्दिक को अगले तीन साल लगातार बेहतरीन खेलना होगा।
बल्ले के साथ काफी बदला है हार्दिक का खेल
चोट से उबरने के बावजूद हार्दिक ने खुद को गेंदबाजी से दूर रखा और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 में मुंबई इंडियंस के लिए बल्लेबाज के तौर पर खेले। हार्दिक ने IPL 2020 के 14 मैचों में लगभग 180 की स्ट्राइक रेट के साथ 281 रन बनाए। भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हार्दिक ने तीन वनडे में भारत के लिए सबसे अधिक 210 रन बनाए जिसमें दो बार उन्होंने 90 या उससे अधिक रनों की पारी खेली थी।