धोनी और कोहली के बाद इस खिलाड़ी को माइकल वॉन ने बताया भारत का अगला सुपरस्टार
पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी लंबे समय से ग्लोबल क्रिकेट सुपरस्टार रहे हैं। वर्तमान कप्तान विराट कोहली फिलहाल दुनिया के सबसे बेहतरीन क्रिकेटर्स में से एक हैं। जिस प्रकार धोनी के बाद कोहली ने सुपरस्टार के दर्जे को संभाला है उसी प्रकार माइकल वॉन को लगता है कि हार्दिक पंड्या अगले ग्लोबल सुपरस्टार बन सकते हैं। क्रिकबज के साथ बात करते हुए पूर्व इंग्लिश कप्तान ने पंड्या की खूब तारीफ की है।
हार्दिक के पास है अगला सुपरस्टार बनने का मौका- वॉन
क्रिकबज से बात करते हुए वॉन ने कहा, "धोनी ने सालों तक सुपरस्टार का दर्जा हासिल कर रखा था। फिलहाल यह दर्जा कोहली के पास है। आमतौर पर ऐसा होता है कि भारतीय खिलाड़ियों को इस दर्जे में रखा जाता है और मेरे ख्याल से हार्दिक के पास अगला सुपरस्टार बनने का मौका है।" वॉन ने यह भी बताया कि अगला सुपरस्टार बनने के लिए हार्दिक को अगले तीन साल लगातार बेहतरीन क्रिकेट खेलना होगा।
हार्दिक के लिए काफी कठिन रहा था 2019
2019 क्रिकेट विश्व कप खेलने के बाद हार्दिक को बैक इंजरी ने काफी परेशान किया था और उन्हें सर्जरी से गुजरना पड़ा था। सितंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलने के बाद हार्दिक ने इंग्लैंड में अपनी सर्जरी कराई थी। इसके बाद चार महीने से अधिक का समय उन्होंने मैदान के बाहर बिताया था। 2020 की फरवरी में हार्दिक भारतीय टीम में लौटे थे, लेकिन कोराना के कारण वह सीरीज नहीं हो सकी थी।
अगले तीन साल में अगले ग्लोबल सुपरस्टार बन सकते हैं हार्दिक
IPL का अगला सीजन और 2021 टी-20 विश्व कप भारत में होना है। इसके बाद 2023 का क्रिकेट विश्व कप भी भारत में ही खेला जाएगा। वॉन ने कहा, "अगला टी-20 विश्व कप, IPL और 2023 क्रिकेट विश्व कप भारत में ही होना है और हार्दिक के पास अगला ग्लोबल सुपरस्टार बनने का यह बेहतरीन मौका होगा।" हार्दिक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में चार ओवर की गेंदबाजी भी की थी।
बल्लेबाज के रूप में खुद को लगातार साबित कर रहे हैं हार्दिक
चोट से उबरने के बावजूद हार्दिक ने खुद को गेंदबाजी से दूर रखा और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 में मुंबई इंडियंस के लिए बल्लेबाज के तौर पर खेले। हार्दिक ने IPL 2020 के 14 मैचों में लगभग 180 की स्ट्राइक रेट के साथ 281 रन बनाए। भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हार्दिक ने तीन वनडे में भारत के लिए सबसे अधिक 210 रन बनाए जिसमें दो बार उन्होंने 90 या उससे अधिक रनों की पारी खेली थी।