जन्मदिन विशेष: विराट कोहली के ये आंकड़े आपको जरूर जानने चाहिए
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली शुक्रवार (05 नवंबर) को 33 साल के हो गए हैं।
खेल के सभी प्रारूपों में कोहली निरंतर रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और अलग स्तर पर बल्लेबाजी करते हैं।
वह वर्तमान में टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। इनके अलावा भी उनके नाम कुछ शानदार उपलब्धियां हैं।
कोहली के रिकार्ड्स और उपलब्धियों पर एक नजर डालते हैं।
आंकड़े
अविश्वसनीय रहा है कोहली का अंतरराष्ट्रीय करियर
खराब फॉर्म के बावजूद कोहली अभी भी विश्व क्रिकेट पर राज कर रहे हैं।
वह वनडे मैचों में छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 254 मैचों में 12,169 रन बनाए हैं।
कोहली टी-20 अंतरराष्ट्रीय (3,225) में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। जबकि उन्होंने 96 टेस्ट में 7,765 रन बनाए हैं।
वर्तमान में कोहली तीनों प्रारूपों (वनडे: 59.07, टी-20 अंतरराष्ट्रीय: 52.01, टेस्ट: 51.08) में 50 से अधिक औसत वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं।
टी-20 करियर
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं कोहली
एक दशक से अधिक के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में कोहली ने 93 मैचों में 137.93 की स्ट्राइक रेट से 3,225 रन बनाए हैं। वह खेल के सबसे छोटे प्रारूप में 3,000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी हैं।
उनके बाद इस सूची में मार्टिन गुप्टिल (3,069) और रोहित शर्मा (2,952) हैं।
कोहली ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 94* के सर्वोच्च स्कोर के साथ 29 अर्धशतक लगाए हैं।
टी-20 क्रिकेट
टी-20 क्रिकेट में 10,000 से अधिक रन बनाने वाले एकमात्र भारतीय
हाल ही में समाप्त हुए IPL सीजन में कोहली टी-20 में 10,000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बने थे। वह क्रिस गेल (14,276), कीरोन पोलार्ड (11,236), शोएब मलिक (11,033) और डेविड वार्नर (10,019) के बाद ऐसा करने वाले पांचवें खिलाड़ी हैं।
कोहली ने 322 टी-20 में 41.13 की औसत से 10,202 रन बनाए हैं।
इसके अलावा कोहली IPL में 6,000 से अधिक रन (6,283) बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं।
टेस्ट कप्तान
टेस्ट में भारत के सबसे सफल कप्तान हैं कोहली
टेस्ट क्रिकेट में कोहली ने कप्तान के तौर पर 65 मैचों में से 38वीं जीत हासिल की है। वह चौथे सर्वाधिक टेस्ट जीतने वाले कप्तान हैं। उन्होंने लॉर्ड्स में जीत के साथ क्लाइव लॉयड (36) को पीछे छोड़ा था।
कोहली टेस्ट जीत के मामले में अब केवल ग्रीम स्मिथ (53), रिकी पोंटिंग (48) और स्टीव वॉ (41) से पीछे है।
2019 में कोहली ने टेस्ट कप्तान के रूप में अपनी 28वीं जीत से धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया था।
दोहरे शतक
टेस्ट में सर्वाधिक दोहरे शतक वाले भारतीय हैं कोहली
साल 2019 में कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 254 रन बनाए थे, जो टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वोच्च स्कोर है। यह टेस्ट क्रिकेट में उनका सातवां दोहरा शतक था।
भारतीयों में उनके नाम सबसे ज्यादा दोहरे शतक हैं। उनके बाद वीरेंद्र सहवाग (6) दूसरे सर्वाधिक दोहरे शतक वाले बल्लेबाज हैं।
कोहली इस सूची में केवल डॉन ब्रैडमैन (12), कुमार संगकारा (11) और ब्रायन लारा (9) से पीछे हैं।
बतौर कप्तान
बतौर कप्तान कोहली का प्रदर्शन
कप्तान बनने के बाद से कोहली की बल्लेबाजी और बेहतर हुई है।
साल 2013 के बाद से उन्होंने 208 मैचों में 60.68 की बेहतरीन औसत से 12,684 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं।
कोहली के नाम इस समय पोंटिंग (15,440) और ग्रीम स्मिथ (14,878) के बाद बतौर कप्तान तीसरे सबसे ज्यादा रन हैं।
बतौर कप्तान कोहली संयुक्त रूप से पोंटिंग के साथ सबसे ज्यादा शतक (41) लगाने वाले बल्लेबाज हैं।