अपने पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 'प्लेयर ऑफ द मैच' बने थे हर्षल, जानें उनका क्रिकेटिंग करियर
भारतीय तेज गेंदबाज हर्षल पटेल मंगलवार (23 नवंबर) को 31 साल के हो गए हैं। उन्होंने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 में अपना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पर्दापण किया है। वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे और लीग में अपनी गेंदबाजी के दम पर ही उन्हें भारतीय टीम में मौका मिला था। हर्षल के अब तक के क्रिकेटिंग करियर और रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
एक सीजन में संयुक्त रूप से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हर्षल
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने IPL 2021 में पर्पल कैप हासिल की थी। उन्होंने 15 मैचों में 14.34 की शानदार औसत और 8.14 के इकॉनमी रेट के साथ 32 विकेट लिए और वह एक सीजन में ड्वेन ब्रावो के साथ संयुक्त रूप से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। इस बीच वह जसप्रीत बुमराह (27 विकेट) को पीछे छोड़कर एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए थे।
RCB के लिए हैट्रिक लेने वाले वह तीसरे गेंदबाज बने थे हर्षल
IPL 2021 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ हर्षल ने हैट्रिक ली थी। वह लीग में हैट्रिक लेने वाले 19वें गेंदबाज बने थे। RCB के लिए हैट्रिक लेने वाले वह तीसरे गेंदबाज हैं।
अपने पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय में मिला 'प्लेयर ऑफ द मैच'
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए टी-20 मुकाबले में हर्षल पटेल ने भारत के लिए अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया। 30 साल और 361 दिन की उम्र में डेब्यू करने वाले पटेल भारत के लिए छठे सबसे अधिक उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बने थे। हर्षल ने अपने चार ओवर्स में 25 रन देकर दो विकेट चटकाए, जिसके लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। वह डेब्यू टी-20 मैच में 'प्लेयर ऑफ द मैच' बनने वाले आठवें भारतीय बने थे।
ऐसा रहा है IPL और अंतरराष्ट्रीय करियर
वहीं अब तक हर्षल ने सिर्फ दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में हिस्सा लिया है, जिसमें 12.75 की औसत से चार विकेट ले लिए हैं। उन्होंने दोनों मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले हैं। 2012 में अपना पहला IPL सीजन खेलने वाले हर्षल ने अब तक 63 मैचों में 23.17 की औसत से 78 विकेट ले लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 27 रन देकर पांच विकेट लेना रहा है।
ऐसा रहा है लिस्ट-A और फर्स्ट क्लास करियर
हरियाणा की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले हर्षल ने अब तक 64 फर्स्ट क्लास मैचों में 226 विकेट ले लिए हैं। वहीं उन्होंने 57 लिस्ट-A मैचों में 80 विकेट अपने नाम कर लिए हैं।