हनुमा विहारी का ACA से विवाद, किया आंध्र प्रदेश से घरेलू क्रिकेट न खेलने का निर्णय
आंध्र प्रदेश क्रिकेट टीम इस समय खेली जा रही रणजी ट्रॉफी 2023-24 में मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम के खिलाफ रोमांचक क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 4 रन से हार गई। इस मैच के बाद टीम के अनुभवी बल्लेबाज हनुमा विहारी ने आंध्र प्रदेश टीम का साथ छोड़ने की बात कही है। इसके साथ-साथ विहारी ने आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन (ACA) पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं। आइए इस विवाद को विस्तार से समझते हैं।
मुझे कप्तानी से इस्तीफा देने के लिए कहा गया- विहारी
विहारी ने इस सीजन में बंगाल क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने पहले मैच के बाद कप्तानी छोड़ दी थी और उनकी जगह पर रिकी भुई को टीम का नया कप्तान बनाया गया था। विहारी ने अपने सोशल मीडिया के जरिए खुलासा किया है कि उन्होंने मैच के दौरान एक खिलाड़ी को डांट दिया था। उस खिलाड़ी के पिता राजनेता हैं तो ऐसे में उनके क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें कप्तानी से इस्तीफा देने के लिए कहा था।
बिना किसी गलती के मुझसे कप्तानी ली गई- विहारी
विहारी ने अपने पोस्ट पर लिखा, 'बंगाल के खिलाफ पहले मैच में मैं कप्तान था। उस मैच के दौरान मैं एक खिलाड़ी पर चिल्लाया और उसने अपने पिता (जो एक राजनेता हैं) से शिकायत की। बदले में उसके पिता ने एसोसिएशन से मेरे खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा। हालांकि, हमने गत उपविजेता बंगाल के खिलाफ जीत दर्ज की थी, लेकिन मुझे बिना किसी गलती के कप्तानी से इस्तीफा देने के लिए कहा गया था।'
मैं आंध्र के लिए कभी नहीं खेलूंगा- विहारी
विहारी ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, 'मैंने खिलाड़ी को व्यक्तिगत रूप से कभी कुछ नहीं कहा। इस सीजन में खेलना जारी रखने का इकलौता कारण यह था कि मैं खेल और अपनी टीम का सम्मान करता हूं। मैंने फैसला किया है कि मैं आंध्र के लिए कभी नहीं खेलूंगा जहां मैंने अपना आत्मसम्मान खो दिया है। मुझे इस टीम से प्यार है, लेकिन एसोसिएशन नहीं चाहती कि हम आगे साथ रहें।'
ये है हनुमा विहारी का पोस्ट
विकेटकीपर बल्लेबाज केएन पृथ्वीराज ने विहारी की पोस्ट पर दी प्रतिक्रिया
विहारी ने टीम के उस खिलाड़ी के नाम का खुलासा नहीं किया था। इस बीच सोशल मीडिया में उनकी पोस्ट वायरल होने के बाद केएन पृथ्वीराज सामने आए। उन्होंने पोस्ट किया, 'आप लोगों ने जो कुछ भी सुना वह बिल्कुल झूठ है। खेल से बढ़कर कोई नहीं है। किसी भी मंच पर अभद्र भाषा अस्वीकार्य है। टीम में हर कोई जानता है कि उस दिन क्या हुआ था।' बता दें कि पृथ्वीराज ने अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू नहीं किया है।
सिडनी टेस्ट को ड्रॉ कराने में विहारी की रही थी अहम भूमिका
विहारी ने अपने करियर में 16 टेस्ट में 33.56 की औसत से 839 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक शामिल है। जनवरी 2021 में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में विहारी ने हैमस्ट्रिंग के बावजूद बल्लेबाजी की थी। दूसरी पारी में उन्होंने दर्द से जूझते हुए 161 गेंदों में नाबाद 23 रन बनाए थे। उन्होंने रविचंद्रन अश्विन (39*) के साथ मिलकर मैच ड्रॉ कराया था और भारत को ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने में मदद की थी।
इस सीजन में विहारी ने बनाए कुल 522 रन
विहारी ने इस सीजन में 40.15 की औसत से 522 रन बनाए थे, जिसमें 1 शतक और 3 अर्धशतक शामिल थे। वह अपनी टीम से दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे। अपने प्रथम श्रेणी करियर में उन्होंने 9,325 रन बना लिए हैं।