
IPL 2024: GT बनाम PBKS मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 17वां मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच 4 अप्रैल को खेला जाएगा।
यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।
GT 3 मैच में 2 मुकाबले जीतकर अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है। PBKS ने भी 3 मैच खेले हैं उन्हें 1 मैच में जीत और 2 मुकाबलों में हार मिली है। वह अभी 8वें स्थान पर हैं।
आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जानते हैं।
हेड टू हेड
PBKS के खिलाफ GT का पलड़ा रहा है भारी
GT और PBKS के बीच IPL में 3 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान GT को 2 मैच में जीत मिली है और 1 मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
IPL 2023 में दोनों टीम के बीच 1 मैच खेला गया था। इस मैच को GT ने 6 विकेट से अपने नाम किया था।
साल 2022 में 2 मुकाबले खेले गए थे। 1 मैच PBKS ने अपने नाम किया था और 1 मुकाबला GT ने जीता था।
संयोजन
इस संयोजन के साथ नजर आ सकती है GT की टीम
पिछले मैच में SRH के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करने वाली GT अपने प्लेइंग इलेवन में कोई बड़ा बदलाव नहीं करना चाहेगी।
रिद्धिमान साहा से टीम को एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी। गेंदबाजी में अनुभवी उमेश यादव और राशिद खान अच्छा प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाना चाहेंगे।
संभावित एकादश: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, नूर अहमद, मोहित शर्मा और दर्शन नालकंडे।
प्लेइंग इलेवन
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है पंजाब की टीम
इस सीजन अब तक PBKS की सबसे बड़ी समस्या मध्यक्रम का फ्लॉप होना रहा है। ऐसे में जितेश शर्मा और लियाम लिविंगस्टोन जैसे बल्लेबाजों को अच्छी पारी खेलनी होगी।
जॉनी बेयरस्टो और कप्तान शिखर धवन पिछले मैच में अच्छे फॉर्म में नजर आए थे। ऐसे में उनसे एक बेहतर शुरुआत की उम्मीद होगी।
संभावित एकादश: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, सैम कर्रन, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह।
जानकारी
ये हो सकते हैं इम्पैक्ट सब्स प्लेयर
PBKS: राइली रूसो, प्रभसिमरन सिंह, तनय त्यागराजन, हरप्रीत सिंह भाटिया और विधाथ कावेरप्पा। GT: साई सुदर्शन, अभिनव मनोहर, नूर अहमद, जोशुआ लिटिल और विजय शंकर।
नजर
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
शुभमन ने पिछले 10 मैच में 73.75 की औसत और 172.01 की स्ट्राइक रेट से 590 रन बनाए हैं। सुदर्शन ने पिछले 6 मैच में 52.17 की औसत और 142.27 की स्ट्राइक रेट से 313 रन बनाए हैं।
लिविंगस्टोन ने 10 मैच में 50 की औसत से 350 रन बनाए हैं। धवन ने पिछले 10 मैच में 277 रन बनाए हैं।
मोहित ने पिछले 10 मैच में 25 विकेट और राशिद ने पिछले 10 मैच में 12 विकेट झटके हैं।
ड्रीम-11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: रिद्धिमान साहा और जॉनी बेयरस्टो।
बल्लेबाज: शिखर धवन, शुभमन गिल (कप्तान) और साई सुदर्शन।
ऑलराउंडर्स: लियाम लिविंगस्टोन, सैम कर्रन और अजमतुल्लाह उमरजई।
गेंदबाज: मोहित शर्मा, राशिद खान और अर्शदीप सिंह।
GT और PBKS के बीच होने वाला यह मैच 4 अप्रैल को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।