LOADING...
चैपल का पेन के नाम खुला खत, लिखा- गाली देने से आपका कमजोर व्यक्तित्व दिखता है

चैपल का पेन के नाम खुला खत, लिखा- गाली देने से आपका कमजोर व्यक्तित्व दिखता है

लेखन Neeraj Pandey
Jan 16, 2021
02:27 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान टिम पेन ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के अंतिम दिन रविचंद्रन अश्विन को गालियां दी थीं। हालांकि, मैच समाप्त होने के बाद पेन ने अपनी भाषा के लिए माफी मांगी थी। भले ही पेन ने अपने कृत्य के लिए माफी मांग ली थी, लेकिन उन्हें अब भी उस कृत्य के लिए आलोचना झेलनी पड़ रही है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ग्रेग चैपल ने पेन के नाम एक खुला खत लिखा है।

मामला

तीसरे टेस्ट के अंतिम दिन पेन ने दी थी अश्विन को गाली

भारतीय पारी के 122वें ओवर में पेन ने अश्विन से कहा, "तुम्हें गाबा में देखने के लिए मैं इंतजार नहीं कर सकता।" उन्होंने आगे कहा, "यहां तक कि तुम्हारे साथी खिलाड़ी भी तुम्हें बत्तख समझते हैं।" अश्विन ने पेन को जवाब दिया था कि भारत दौरे पर तुम्हारा इंतजार है क्योंकि वह तुम्हारा आखिरी दौरा हो सकता है। इसके बाद पेन ने अश्विन को गाली भी दी और ये सब स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गया।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें घटना का वीडियो

बयान

गाली से दिखता है कि आपका व्यक्तित्व कितना कमजोर है- चैपल

हिन्दुस्तान टाइम्स के मुताबिक चैपल ने लिखा कि गाली को किसी भी प्रकार से स्वीकार नहीं किया जा सकता और यह गिरी हरकत है। उन्होंने आगे लिखा, 'इससे किसी की मजबूती नहीं दिखती बल्कि यह दिखाता है कि आपका व्यक्तित्व कितना कमजोर है। मैं आपके गुजारिश करता हूं कि गेंद और बल्ले को बात करने दीजिए और आप लाखों बच्चे और बच्चियों के लिए अच्छा उदाहरण पेश करिए।'

गुजारिश

एक बुरे दिन से नहीं धुलना चाहिए टीम द्वारा किए गए अच्छे काम- चैपल

चैपल ने आगे लिखा कि तीन साल पहले केपटाउन में हुई घटना के बाद पेन ने शानदार तरीके से अगुवाई करते हुए ऑस्ट्रेलिया की इमेज को सुधारने का काम किया है। उन्होंने लिखा, 'कप्तानी लेने के बाद से आपने जिस तरह टीम को लीड किया है, मेरी गुजारिश है कि आप उसी तरह टीम लीड करते रहें। आप और आपकी टीम द्वारा किए गए अच्छे कामों को एक बुरे दिन से धुलते देखना मैं पसंद नहीं करूंगा।'

दर्शक

ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने भी दी भारतीय खिलाड़ियों को गालियां

तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन मोहम्मद सिराज ने अंपायर्स से खुद पर नस्लीय टिप्पणी होने की शिकायत की थी। चौथे दिन के खेल के समय भी सिराज ने खुद को गालियां पड़ने की शिकायत की और मैच रोक दिया गया था। सिक्योरिटी के लोगों ने छह दर्शकों को स्टेडियम से बाहर निकाला था और तब जाकर दोबारा मैच शुरु हो सका था। अंतिम टेस्ट में भी उन्हें गालियां दिए जाने का एक वीडियो सामने आया है।