Page Loader
सिडनी टेस्ट: टिम पेन ने मैदान पर किया गलत भाषा का इस्तेमाल, अब मानी अपनी गलती

सिडनी टेस्ट: टिम पेन ने मैदान पर किया गलत भाषा का इस्तेमाल, अब मानी अपनी गलती

लेखन Neeraj Pandey
Jan 11, 2021
07:15 pm

क्या है खबर?

सिडनी में खेले गए तीसरे टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को काफी ज्यादा परेशान किया। 131 ओवर तक बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने मैच ड्रॉ कराया और दृढ़ता का शानदार नमूना पेश किया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन विकेट के पीछे से लगातार बल्लेबाजी कर रहे रविचंद्रन अश्विन पर कमेंट कर रहे थे। अब पेन ने माना है कि उन्होंने अपनी भाषा से गलत उदाहरण पेश किया है।

मामला

ऐसा रहा पूरा घटनाक्रम

भारतीय पारी के 122वें ओवर में पेन ने अश्विन से कहा, "तुम्हें गाबा में देखने के लिए मैं इंतजार नहीं कर सकता।" उन्होंने आगे कहा, "यहां तक कि तुम्हारे साथी खिलाड़ी भी तुम्हें बत्तख समझते हैं।" अश्विन ने पेन को जवाब दिया था कि भारत दौरे पर तुम्हारा इंतजार है क्योंकि वह तुम्हारा आखिरी हो सकता है। इसके बाद पेन ने अश्विन को गाली भी दी और ये सब स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गया।

बयान

मैंने भाषा के इस्तेमाल से पेश किया गलत उदाहरण- पेन

सिडनी टेस्ट की समाप्ति के बाद बात करते हुए पेन ने कहा, "मैंने अपनी भाषा के इस्तेमाल से संभवतः गलत उदाहरण पेश किया। निश्चित तौर पर मैं खुद से निराश हूं। मैं जानता हूं कि स्टंप माइक चालू है और बहुत सारे बच्चे देख रहे हैं। मुझे सही उदाहरण पेश करने की जरूरत है।" बता दें कि तीसरा टेस्ट लगातार विवादों में घिरा रहा और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने काफी गलत व्यवहार किए।

डाटा

स्मिथ ने भी किया विवादित काम

इससे अलग अंतिम दिन का एक और वीडियो वायरल हुआ, जिसमें स्टीव स्मिथ ब्रेक के दौरान ऋषभ पंत के क्रीज मार्क को हटाते दिखे। यह दौरान स्टंप कैमरे में देखने को मिला। ब्रेक से वापस आने पर पंत को दोबारा क्रीज मार्क बनाना पड़ा।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए स्मिथ का वीडियो

जुर्माना

मैच के तीसरे दिन पेन पर लगा था जुर्माना

टेस्ट के तीसरे दिन अंपायर के निर्णय का विरोध करने का दोषी पाए जाने के बाद पेन पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था। विकेट के पीछे पेन का प्रदर्शन बहुत खराब रहा और उन्होंने तीन कैच टपकाए। उन्होंने पंत को दो जीवनदान दिया था जिसके बाद पंत ने 97 रनों की पारी खेली थी। पेन ने मैच के बाद यह भी कहा कि उन्होंने अपने गेंदबाजों को हताश किया।

लेखा-जोखा

ड्रॉ पर समाप्त हुआ सिडनी टेस्ट

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टीव स्मिथ (131) की बदौलत 338 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारत पहली पारी में केवल 244 रन बना सका। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने कैमरून ग्रीन (84) की बदौलत अपनी पारी 312/6 के स्कोर पर घोषित की थी। 407 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 334/5 का स्कोर बनाया और मैच ड्रा कराया। ऋषभ पंत (97) ने सबसे अधिक रन बनाए।