Page Loader
IPL में ब्रेंडन मैकुलम के बल्ले से निकली सर्वश्रेष्ठ पारियों पर एक नजर
ब्रेंडन मैकुलम टी-20 क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में से एक रहे हैं (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL में ब्रेंडन मैकुलम के बल्ले से निकली सर्वश्रेष्ठ पारियों पर एक नजर

Apr 07, 2024
06:03 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आगाज साल 2008 में हुआ था। इस लीग के पहले मैच में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम ने ऐसी ताबड़तोड़ पारी (158*) खेली थी कि यह टूर्नामेंट रातों-रात पूरी दुनिया में छा गया था। मैकुलम जब तक इस लीग का हिस्सा रहे अपनी धुआंधार बल्लेबाजी के कारण गेंदबाजों के मन में खौफ पैदा करते रहे। ऐसे में आइए IPL में उनकी सर्वश्रेष्ठ पारियों पर एक नजर डालते हैं।

#1

158* बनाम RCB, 2008 

IPL 2008 के पहले मुकाबले में KKR ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट खोकर 222 रन बना दिए थे। मैकुलम ने उस मुकाबले में 73 गेंद का सामना किया था और 158 रन की पारी खेली थी। उनके बल्ले से 10 चौके और 13 छक्के निकले थे। उनकी स्ट्राइक रेट 216.43 की रही थी। KKR को उस मुकाबले में 140 रन से शानदार जीत मिली थी।

#2

100 बनाम SRH, 2015 

IPL 2015 में मैकुलम चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की टीम का हिस्सा थे। सीजन के चौथे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK ने 209/4 का स्कोर बना दिया था। मैकुलम ने 56 गेंद का सामना किया था और उनके बल्ले से 100 रन निकले थे। उन्होंने 7 चौके और 9 छक्के लगाए थे। उनकी स्ट्राइक रेट 178.57 की रही थी। उनकी इस शानदार पारी के कारण CSK को 45 रन से जीत मिली थी।

#3

84 बनाम RCB, 2009

IPL 2009 के 41वें मुकाबले में RCB के खिलाफ KKR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 173 रन बनाए थे। मैकुलम ने एक बार फिर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी और सिर्फ 64 गेंद का सामना करते हुए 84 रन बना दिए थे। उनके बल्ले से 10 चौके और 2 छक्के निकले थे। उनकी स्ट्राइक रेट 131.25 की रही थी। इस शानदार पारी के बावजूद KKR को उस मुकाबले में 6 विकेट से हार मिली थी।

#4

72 बनाम RCB, 2017 

IPL 2017 में मैकुलम गुजरात लायंस का हिस्सा थे। 20वें मैच में RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 213/2 का स्कोर बना दिया था। क्रिस गेल ने सिर्फ 38 गेंद में 77 रन की पारी खेली थी। जवाब में मैकुलम ने 44 गेंद का सामना किया और 72 रन बनाए। उनके बल्ले से 2 चौके और 7 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 163.63 की रही। मैकुलम ने अकेले संघर्ष किया और गुजरात यह मुकाबला 21 रन से हार गई थी।