Page Loader
चैंपियंस ट्रॉफी 2025: ग्लेन फिलिप्स ने 0.62 सेकंड में कैच लपककर विराट कोहली को पवेलियन लौटाया
विराट कोहली बने ग्लेन फिलिप्स के हैरतअंगेज कैच का शिकार

चैंपियंस ट्रॉफी 2025: ग्लेन फिलिप्स ने 0.62 सेकंड में कैच लपककर विराट कोहली को पवेलियन लौटाया

Mar 02, 2025
05:03 pm

क्या है खबर?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम अपने ग्रुप चरण आखिरी मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने उतरी। यह विराट कोहली के वनडे करियर का 300वां वनडे मैच भी था, लेकिन वह बड़ी पारी नहीं खेल पाए। इसका सबसे बड़ा कारण रहे कीवी बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स। उन्होंने महज 0.62 सेकंड के प्रतिक्रिया (रिएक्शन) समय में कोहली का हैरतअंगेज कैच लपककर उन्हें महज 11 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटा दिया। खुद कोहली भी कैच देखकर अचंभित रह गए।

कैच

फिलिप्स ने हवा में तैरते हुए लपका कैच

कोहली ने भारतीय पारी का 7वां ओवर लेकर आए मैट हेनरी की चौथी गेंद पर काफी दमदार कट शॉट खेला था, लेकिन क्रिज से 23 मीटर की दूरी पर खड़े फिलिप्स ने केवल 0.62 सेकंड के रिएक्शन समय में अपने दाईं ओर हवा में उछलते हुए कोहली का कैच लपक लिया। यह देखकर कोहली सहित मैदान पर मौजूद सभी प्रशंसक अचंभित रह गए और उन्होंने अपना सिर पकड़ लिया। आखिर में कोहली को पवेलियन लौटना पड़ा।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें ग्लेन फिलिप्स का हैरतअंगेज कैच

महारिकॉर्ड

कोहली के नाम दर्ज हुआ यह महारिकॉर्ड

यह कोहली के वनडे करियर का 300वां मैच रहा। मैदान पर उतरते ही वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले 7वें भारतीय बन गए। वह इस सूची में सचिन तेंदुलकर (463), महेंद्र सिंह धोनी (347), राहुल द्रविड़ (340), मोहम्मद अजहरुद्दीन (334), सौरव गांगुली (308) और युवराज सिंह (301) के साथ शामिल हो गए। इसी तरह कोहली विश्व क्रिकेट में कम से कम 300 वनडे, 100 टेस्ट और 100 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं।