ग्लेन मैक्सवेल भारत के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज से रह सकते हैं बाहर- रिपोर्ट
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के प्रमुख बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल भारत के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज से बाहर रह सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मैक्सवेल के टखने की चोट अभी ठीक नहीं हुई है जिसके चलते उन्होंने भारत दौरे से दूर रहने का फैसला किया है।
मैक्सवेल हाल ही में चोट के चलते दक्षिण के खिलाफ टी-20 सीरीज में नहीं खेले थे। उनके भारत दौरे तक स्वस्थ होकर वापसी करने की उम्मीद थी।
आइए पूरी खबर जानते हैं।
रिपोर्ट
मैक्सवेल की पुरानी चोट फिर उबरी
मैक्सवेल दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गए थे, लेकिन 4 दिन में ही वापस लौट आए थे। उन्हें हाल ही में अभ्यास सत्र के दौरान टखने में चोट लगी थी।
उनकी यह चोट पुरानी है जो फिर से उबर आई है।
पिछले साल नवंबर में एक मैच के दौरान उनका टखना बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। इसके बाद उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी। सर्जरी के बाद भी उनके टखने में पेंच हैं और वह ठीक नहीं हुआ है।
बयान
मैं विश्व कप से पहले खुद को अतिरिक्त समय देना चाहता हूं- मैक्सवेल
मैक्सवेल ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि मैं अनुमान लगा सकता था कि दक्षिण अफ्रीका पहुंचने पर मुझे कितनी पीड़ा होगी। जब मैं उस दिन अभ्यास के लिए गया, तब भी मुझे फिर से टखने में दर्द महसूस हुआ, ऐसा लगता है कुछ गड़बड़ हो गई है।"
उन्होंने आगे कहा, "मैं आगामी सीरीज खेलना चाहता था, लेकिन फिलहाल ऐसा संभव नजर नहीं आ रहा है। मैं वनडे विश्व कप 2023 से पहले खुद को थोड़ा अतिरिक्त समय देना चाहता हूं।"
रिपोर्ट
मैक्सवेल वापसी के बाद से लगातार खेल रहे हैं क्रिकेट
मैक्सवेल अपनी चोट से वापसी के बाद से नियमित क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और टी-20 ब्लास्ट में कुल 28 टी-20 मैच खेले हैं।
इसके अलावा विक्टोरिया और वार्विकशायर के लिए 2 प्रथम श्रेणी मैच भी खेले हैं। हालांकि, इस दौरान उन्होंने सिर्फ 1 वनडे मैच खेला है।
विश्व कप से पहले आराम करने के लिए और फिटनेस रिकवरी के लिए वह 'द हंड्रेड' में भी नहीं खेले थे।
रिपोर्ट
ऑस्ट्रेलिया के लिए क्यों जरूरी हैं मैक्सवेल?
मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप योजनाओं का अहम हिस्सा हैं। विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ उनकी ऑफ स्पिन क्षमता उन्हें खास बनाती है।
ऑस्ट्रेलिया के पास स्पिन ऑलराउंडर्स के सीमित विकल्प हैं। स्मिथ और ट्रैविस हेड सक्षम हैं, लेकिन दोनों ने हाल के वनडे में ज्यादा गेंदबाजी नहीं की है।
हेड ने अपने पिछले 20 वनडे मैचों में से केवल 4 ओवर फेंके हैं। स्मिथ ने अपने पिछले 73 वनडे मैचों में सिर्फ 5 ओवर फेंके हैं।
रिपोर्ट
मैक्सवेल के वनडे करियर पर एक नजर
34 साल के अनुभवी खिलाड़ी मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से 128 वनडे मैच खेले हैं। 117 पारियों में उन्होंने 33.88 की औसत और 124.82 की स्ट्राइक रेट से 3,490 रन बनाए हैं।
इस प्रारूप में उन्होंने 108 के उच्चतम स्कोर के साथ 2 शतक और 23 अर्धशतक जमाए हैं।
101 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 50.23 की औसत और 5.56 की इकॉनमी रेट से 60 विकेट भी लिए हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
दाएं हाथ के बल्लेबाज मैक्सवेल ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 29 वनडे क्रिकेट मैचों में 36.84 की औसत और 163 की प्रभावी स्ट्राइक रेट से 921 रन बनाए हैं। वह 96 के उच्चतम स्कोर के साथ अब तक 6 अर्धशतक जमा चुके हैं।