पाकिस्तान का दौरा मिस कर सकते हैं ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल, जानें कारण
ऑस्ट्रेलियाई टीम अगले साल मार्च-अप्रैल में पाकिस्तान का दौरान करने वाली है। 24 साल के अंतराल के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान जाने वाली है, लेकिन टीम के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल दौरे पर जाने को लेकर संशय में हैं। लिमिटेड ओवर्स मुकाबलों के लिए पाकिस्तान दौरे के लिए चुनी जाने वाली टीम में मैक्सवेल का चुना जाना लगभग तय है, लेकिन मैक्सवेल निजी कारणों से यह दौरा मिस कर सकते हैं।
शादी के कारण दौरा मिस कर सकते हैं मैक्सवेल
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक मैक्सवेल ने कहा, "मैं पाकिस्तान दौरे पर जाउंगा या नहीं इसका फैसला मेरी मंगेतर के हाथ में है क्योंकि उसी समय मेरी शादी भी होनी है। इस सवाल का जवाब देने के लिए मैं सही व्यक्ति नहीं हूं।" मैक्सवेल ने यह भी साफ किया है कि कोरोना के कारण कई बार शादी की तारीख बदलने के बाद इस बार उनकी शादी आगे नहीं बढ़ने वाली है।
भारतीय मूल की हैं मैक्सवेल की मंगेतर
मार्च 2020 में मैक्सवेल ने भारतीय मूल की विनी रमन के साथ भारतीय परंपरा से सगाई की थी। विनी ने फोटो शेयर करते हुए लोगों को इस बात की जानकारी दी थी। विनी फार्मासिस्ट के रूप में काम करती हैं और उन्होंने मैक्सवेल को मानसिक तनाव से उबरने में काफी मदद दी है। हाल ही में विनी ने जानकारी दी थी कि 2022 उनका साल होगा और वह मैक्सवेल के साथ शादी करने के लिए बेताब हैं।
सेमीफाइनल में अच्छी पारी खेलना चाहेंगे मैक्सवेल
टी-20 विश्व कप में अब तक मैक्सवेल ने कुछ खास नहीं किया है, लेकिन टीम को उनसे हमेशा उम्मीदें रहती हैं। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच होने वाले सेमीफाइनल मैच में मैक्सवेल से अच्छी पारी की उम्मीद रहेगी।
ऐसा है पाकिस्तान दौरे का पूरा कार्यक्रम
पहला टेस्ट 03 मार्च से कराची में खेला जाएगा। इसके बाद 12 मार्च से रावलपिंडी में दूसरा और 21 मार्च से लाहौर में तीसरा टेस्ट खेला जाएगा। 29 मार्च से वनडे सीरीज की शुरुआत हो जाएगी। सीरीज के दूसरा और तीसरा वनडे क्रमशः 31 मार्च और 02 अप्रैल को खेले जाएंगे। वहीं दोनों देशों के बीच इकलौता टी-20 मैच 05 अप्रैल को खेला जाएगा। वनडे सीरीज और इकलौता टी-20 मैच लाहौर में खेले जाएंगे।