Page Loader
जर्मन ओपन 2022: दूसरे दौर में हारी पीवी सिंधु, श्रीकांत ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह
पीवी सिंधु

जर्मन ओपन 2022: दूसरे दौर में हारी पीवी सिंधु, श्रीकांत ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

Mar 10, 2022
06:21 pm

क्या है खबर?

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता भारत की पीवी सिंधु को जर्मनी ओपन के दूसरे दौर के मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। वह अपने से निचली रैंक की शटलर चीन की झांग वाई से तीन सेट तक चले मुकाबले में 14-21, 21-15, 14-21 से हार गई। वहीं पुरुष एकल मैच में किदाम्बी श्रीकांत ने चीन के लू गुआंग झू को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

लेखा-जोखा

तीन गेम तक चला मुकाबला

पहले गेम के शुरुआत में जब स्कोर 5-5 से बराबरी पर था, तब झांग वाई ने लगातार छह पॉइंट्स हासिल करके 11-5 से बढ़त बनाकर सिंधु पर दबाव बना दिया। इसी लय में झांग ने पहला गेम अपने नाम किया। दूसरे गेम को सिंधु ने 21-15 से जीतकर पलटवार किया। हालांकि, निर्णायक गेम के मध्यांतर तक झांग ने 11-8 की बढ़त बनाई और इसके बाद सिंधु को वापसी का कोई मौका नहीं दिया।

ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप

अगले हफ्ते ऑल इंग्लैंड में चुनौती पेश करेगी सिंधु

इससे पहले सिंधु ने पहले दौर के मुकाबले में थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरंगफान को 21-8, 21-7 से मात दी थी। इस हार के साथ सिंधु के लिए यूरोपियन लेग की खराब शुरुआत रही है। वह अगले हफ्ते से शुरू हो रही ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में जीत की प्रबल दावेदार के रूप में उतरेंगी। सिंधु की कोशिश होगी कि वह इस प्रतिष्ठत टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम करे।

श्रीकांत

कड़े मुकाबले में जीते श्रीकांत

पूर्व विश्व नंबर एक खिलाड़ी श्रीकांत ने लू गुआंग झू को 21-16, 21-23, 21-18 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है। पहले गेम को आसानी से जीतने वाले श्रीकांत को दूसरे गेम में विपक्षी शटलर से कड़ी चुनौती मिली। दबाव में गुआंग ने अच्छा खेल दिखाकर दूसरा गेम 23-21 से अपने नाम किया। तीसरे और निर्णायक गेम में श्रीकांत ने अपने अनुभव का इस्तेमाल करके मैच को जीत लिया।

जानकारी

पहले दौर में भी तीन गेम में जीते थे श्रीकांत

BWF विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता श्रीकांत ने इस समय खेले जा रहे जर्मन ओपन के अपने पहले दौर के मुकाबले में फ्रांस के ब्राइस लीवरडेज को 21-10, 13-21, 21-7 से हराया था।