जिनेवा ओपन 2021: अपने पहले मैच में हारकर बाहर हुए रोजर फेडरर
स्विट्जलैंड के दिग्गज खिलाड़ी रोजर फेडरर जिनेवा ओपन के अपने पहले मुकाबले में हारकर बाहर हो गए। उन्हें स्पेन के पाब्लो एंडुजर ने एक घंटे 52 मिनट लम्बे चले मुकाबले में 6-4, 4-6, 6-4 से हरा दिया। बता दें ऑस्ट्रेलियन ओपन 2020 के बाद से यह फेडरर का सिर्फ दूसरा टूर्नामेंट है। वह फरवरी 2020 में हुई घुटने की सर्जरी के बाद से ज्यादा टेनिस नहीं खेल सके हैं।
बढ़त के बावजूद निर्णायक सेट हारे फेडरर
फेडरर ने शुरुआत में संघर्ष किया, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ा, उन्होंने लय हासिल करना शुरू किया। इसके बावजूद उन्हें पहला सेट 4-6 से गंवाना पड़ा। वापसी करते हुए फेडरर ने दूसरे सेट को 6-4 से जीता और मुकाबले को निर्णायक सेट तक धकेला। एक समय फेडरर ने तीसरे सेट में 4-2 की बढ़त बना ली, लेकिन एंडुजर ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए निर्णायक सेट में जीत दर्ज की।
2019 के बाद से क्ले कोर्ट पर उतरे थे फेडरर
फेडरर कतर ओपन में क्वार्टर फाइनल से बाहर होने के बाद अपना पहला मैच खेल रहे थे। 27 अक्टूबर 2013 के बाद स्विट्जरलैंड में फेडरर की यह पहली हार थी, जब जुआन मार्टिन डेल पोत्रो ने उन्हें स्विस इंडोर्स बेसल फाइनल में हराया था। इसके अलावा 2019 रोलैंड गैरोस सेमीफाइनल के बाद से फेडरर का यह पहला क्ले-कोर्ट मैच भी था। उस मैच में उन्हें राफेल नडाल से हार झेलनी पड़ी थी।
पांचवी बार एंडुजर ने टॉप-10 के खिलाड़ी को हराया है
यह सिर्फ पांचवा ऐसा मौका है जब एंडुजर ने टॉप-10 रैंक वाले खिलाड़ियों को हराया हो। आखिरी बार उन्होंने 2015 में बार्सिलोना ओपन के सेमीफाइनल में विश्व की आठवीं रैंकिंग के डेविड फेरर पर जीत दर्ज की थी। विश्व के 75वीं रैंक के एंडुजर का अगला मुकाबला अब स्विट्जरलैंड के डोमिनिक स्टीफन स्ट्रीकर और हंगरी के मार्टन फुस्कोविक्स के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।
फेडरर का जीत का सिलसिला थमा
स्विट्जरलैंड की सरजमीं पर फेडरर की 32 मैचों की जीत का सिलसिला मंगलवार को समाप्त हो गया। मैच हारने के बाद फेडरर ने कहा, "तीसरे सेट में 4-2 पर आपको लगता है मैच आपके पक्ष में हैं। आप बेहतर महसूस करने लगते हैं और लेकिन आपका प्रदर्शन गिरता है और मैच खत्म हो जाता है। हम जानते हैं कि टेनिस में कई बार ऐसा होता रहता है।"