15 गेंदों की चार पारियों वाले मुकाबले में आमने-सामने होंगे युवराज और पीटरसन
कोरोना वायरस के कारण साल 2020 क्रिकेट के लिए काफी कठिन रहा, लेकिन वापसी के बाद से खेल ने फैंस को वापस खुशी देनी शुरु कर दी है। साल का अंत होने वाला है और स्टार स्पोर्ट्स ने क्रिकेट फैंस को एक शानदार तोहफा दिया है। 24 दिसंबर से 01 जनवरी, 2021 तक अबु धाबी में क्रिकेट का एक नया फॉर्मेट देखने को मिलेगा जिसका नाम अल्टीमेट क्रिकेट चैलेंज (Ultimate Kricket Challenge) होगा।
युवराज और पीटरसन जैसे दिग्गज लगाएंगे रोमांच का तड़का
इस फॉर्मेट में खिलाड़ी वन ऑन वन में आमने-सामने होंगे। युवराज सिंह, केविन पीटरसन, क्रिस गेल, इयोन मोर्गन, आंद्रे रसेल और राशिद खान जैसे इंटरनेशनल सुपरस्टार्स इस नई प्रतियोगिता में खेलते नजर आएंगे।
बिल्कुल नया है यह फॉर्मेट
वन ऑन वन मैचअप क्रिकेट फैंस के लिए बिल्कुल नया कॉन्सेप्ट होगा। गेम को काफी छोटा करते हुए टूर्नामेंट के मुकाबले 30 गेंद के खेले जाएंगे और हर मैच में 15-15 गेंद की चार पारियां खेली जाएंगी। UKC कंटेंडर, जिसे ग्लेडिएटर भी कहा जाता है, को एक पारी में कम से कम आठ गेंद फेंकने की इजाजत होगी तो वहीं सब्सीच्यूट को एक पारी में सात गेंद फेंकने का मौका मिलेगा।
बल्लेबाज इस तरह बटोर सकेंगे रन
जिस कंटेंडर के रन मैच की समाप्ति के समय सबसे अधिक होंगे उसे विजेता घोषित किया जाएगा और लीग स्टेज में प्रत्येक जीत के लिए उसे दो अंक मिलेंगे। गेंदबाजी कर रहे खिलाड़ी को विकेटकीपर और एक अन्य फील्डर का सहयोग मिलेगा। गेंदबाज के सामने वाली एक निश्चित जगह को हिट करने पर 12 रन और एक अतिरिक्त गेंद खेलने को मिलेगी। जब भी बल्लेबाज आउट होगा तो उसके टोटल में से पांच रन घटा दिए जाएंगे।
रन हासिल करने के लिए बनाए गए हैं छह जोन
स्क्वायर ऑफ द विकेट खेलने पर बल्लेबाज चार रन बटोर सकता है। रन बनाने के लिए छह जोन बनाए गए हैं और सभी जोन में मिलने वाले रनों की संख्या अलग-अलग है। जोन A और B में बल्लेबाज को केवल एक-एक रन मिलेंगे, वहीं जोन C में दो और जो D में तीन रन मिलेंगे। जोन E में यदि गेंद टप्पा खाकर जाती है तो चार और यदि सीधे जाती है तो छह रन मिलेंगे।
आकर्षण का केंद्र होंगे युवराज और पीटरसन
युवराज सिंह ने अपने करियर के दौरान इंग्लिश क्रिकेटर्स के साथ काफी ज्यादा राइवलरी रखी है। केविन पीटरसन के साथ एक बार फिर उनकी राइवलरी होने वाली है और फैंस इसे काफी ज्यादा पसंद करेंगे। ये दो खिलाड़ी आकर्षण का केंद्र होंगे। इसके अलावा राशिद और मोर्गन के बीच भी अच्छी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल सकती है। कैरेबियन खिलाड़ियों की आपसी बैटल तो क्रिकेट फैंस के लिए उपहार के समान होगी।
स्टार स्पोर्ट्स और हॉटस्टार पर होगा लाइव प्रसारण
अल्टीमेट क्रिकेट चैलेंज की शुरुआत 24 दिसंबर को होगी और इसका समापन 01 जनवरी, 2021 को होगा। स्टार स्पोर्ट्स और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रोज रात 09:30 बजे मुकाबलों का लाइव प्रसारण देखा जा सकता है।