मैनचेस्टर टेस्ट जब भी हो इसे सीरीज का अंतिम टेस्ट माना जाए- सौरव गांगुली
क्या है खबर?
भारत का इंग्लैंड दौरा समाप्त हो चुका है, लेकिन दौरे के अंतिम मैच को लेकर चल रही बहस समाप्त होने का नाम नहीं ले रही है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) कोरोना के डर से रद्द किए गए अंतिम टेस्ट को किसी अन्य शेड्यूल पर खेलने के लिए तैयार है।
हालांकि, BCCI चाहती है कि इस टेस्ट को पांच मैचों की सीरीज का ही हिस्सा माना जाए और इसे इकलौते टेस्ट का दर्जा मत दिया जाए।
बयान
बाद में होने वाले टेस्ट को माना जाए सीरीज का पांचवां टेस्ट- गांगुली
ESPNCricinfo के मुताबिक गांगुली ने कहा कि 2007 के बाद इंग्लैंड में पहली टेस्ट सीरीज की उम्मीद में हम इस सीरीज को पूरा करना चाहते हैं।
उन्होंने आगे कहा, "हम अतिरक्त वनडे और टी-20 खेलने के लिए तैयार हैं और यह कोई समस्या नहीं है। हालांकि, यह निश्चित करना होगा कि बाद में जो टेस्ट मैच खेला जाएगा वह सीरीज का पांचवां टेस्ट ही होगा।"
इससे पहले गांगुली इकलौता टेस्ट खेलने से सहमत दिख रहे थे।
ICC
फिलहाल ICC के पाले में है गेंद
सीरीज का परिणाम निकालना अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के हाथ में है। यदि ICC निर्णय देती है कि भारत ने कोरोना के चलते यह मुकाबला नहीं खेला है तो मैच रद्द माना जाएगा और भारत को 2-1 से सीरीज में जीत मिलेगी।
यदि ICC को लगता है कि भारत ने यह मैच छोड़ा है तो फिर इसमें इंग्लैंड को विजयी माना जाएगा और सीरीज 2-2 से ड्रॉ हो जाएगी।
ऑफर
मैच रद्द होते ही BCCI ने दिया था रिशेड्यूल का ऑफर
BCCI ने मैच रद्द होने के बाद अपना बयान जारी करते हुए बताया था कि मैच खेले जाने के लिए दोनों बोर्ड्स के बीच कई राउंड की बैठक हुई थी, लेकिन दुर्भाग्यवश मैच हो नहीं सका।
बोर्ड ने आगे कहा था, "BCCI और ECB के मजबूत रिश्ते को देखते हुए BCCI ने ECB को रद्द हुआ टेस्ट रिशेड्यूल करने का ऑफर दिया है। दोनों बोर्ड्स रिशेड्यूल मैच खेलने के लिए विंडो की तलाश करने पर काम करेंगे।"
लिमिटेड ओवर्स सीरीज
अगले साल लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए दोबारा इंग्लैंड जाएगा भारत
अगले साल छह लिमिटेड ओवर्स मुकाबलों के लिए भारतीय टीम दोबारा इंग्लैंड दौरे पर जाएगी। 01 जुलाई को ओल्ड ट्रैफर्ड में पहला टी-20 खेला जाएगा। अगले दो टी-20 क्रमशः 03 जुलाई को ट्रेंट ब्रिज और 06 जुलाई को साउथहैम्पटन में खेले जाएंगे।
पहला वनडे 09 जुलाई को एजबेस्टन, दूसरा वनडे 12 जुलाई को द ओवल और तीसरा वनडे 14 जुलाई को लॉर्ड्स में खेला जाएगा। इसी सीरीज के दौरान टेस्ट मैच खेले जाने की प्लानिंग चल रही है।