ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: टीम का प्रदर्शन सुधारने के लिए काम कर रहे हैं गांगुली-शाह
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली और सेक्रेटरी जय शाह ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम का प्रदर्शन सुधारने के लिए प्लान बना रहे हैं। BCCI के उपाध्यक्ष बनने के लिए तैयार राजीव शुक्ला ने यह जानकारी दी है। एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में भारत की करारी हार के बाद एक फ्रेमवर्क बनाया जा रहा है जिससे कि दौरे पर भारतीय टीम का प्रदर्शन सुधारा जा सके।
उम्मीद है कि प्रदर्शन में सुधार आएगा- शुक्ला
शुक्ला ने ANI से कहा कि वह स्कोर (एक पारी में केवल 36 रन) अच्छा नहीं था और वे सभी काफी चिंतित हैं। उन्होंने आगे कहा, "BCCI प्रेसीडेंट सौरव गांगुली और सेक्रेटरी जय शाह इसको लेकर चिंतित हैं और दोनों एक ऐसे प्लान पर काम कर रहे हैं जिससे कि टीम का प्रदर्शन सुधारा जा सके। मैं काफी उम्मीद लिए बैठा हूं कि अगले टेस्ट मैच में हम निश्चित तौर पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे।"
भारत ने बनाया टेस्ट क्रिकेट का अपना सबसे न्यूनतम स्कोर
एडिलेड ओवल में खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट से आराम से जीत हासिल की थी। दूसरी पारी में भारतीय टीम केवल 36 रन ही बना सकी थी जो टेस्ट क्रिकेट में उनका सबसे न्यूनतम स्कोर है। भारतीय टीम का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका था और मयंक अग्रवाल (9) सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। मेजबान टीम ने 90 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया था।
किसी को नहीं भेजा जाएगा ऑस्ट्रेलिया
भारतीय टीम की खराब बल्लेबाजी को देखते हुए तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने कहा था कि नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) हेड राहुल द्रविड़ को तुरंत ऑस्ट्रेलिया भेजा जाना चाहिए। इस मामले पर शुक्ला ने कहा, "किसी को भी ऑस्ट्रेलिया नहीं भेजा जाएगा। पहली पारी में हमारे बल्लेबाजों का प्रदर्शन अच्छा रहा था। हमने बढ़त भी हासिल की थी, लेकिन दूसरी पारी में हम बिखर गए जो कभी कभार हो जाता है।"
दूसरे टेस्ट में वापसी करना चाहेगी भारतीय टीम
पहले टेस्ट में हार झेलने के बाद भारतीय टीम 26 दिसंबर से शुरु हो रहे दूसरे टेस्ट में वापसी करने की कोशिश करेगी। दूसरे टेस्ट के लिए कप्तान विराट कोहली मौजूद नहीं होंगे। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी हाथ में फ्रैक्चर होने के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। सीरीज में वापसी करने के लिए भारतीय टीम दूसरे टेस्ट में कई बदलाव कर सकती है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि टीम में पांच बदलाव होंगे।