Page Loader
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: दूसरे टेस्ट में भारतीय प्लेइंग इलेवन में होंगे पांच बदलाव- रिपोर्ट

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: दूसरे टेस्ट में भारतीय प्लेइंग इलेवन में होंगे पांच बदलाव- रिपोर्ट

लेखन Neeraj Pandey
Dec 22, 2020
10:23 am

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में केवल 36 रन बना पाने और आठ विकेट से मुकाबला गंवा देने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को करारा झटका लगा है। सीरीज में वापसी की उम्मीद के साथ भारत दूसरे टेस्ट में अपनी प्लेइंग इलेवन में पांच बदलाव करने के लिए तैयार है। आइए जानते हैं क्या होंगे ये बदलाव और किन खिलाड़ियों को मिलेगा दूसरे टेस्ट में मौका।

पहला बदलाव

शॉ की जगह राहुल करेंगे ओपनिंग

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में पांच बदलाव होंगे। सूत्र ने बताया, "पृथ्वी शॉ की जगह केएल राहुल ले सकते हैं।" ओपनर के तौर पर शॉ पहले टेस्ट की दोनों पारियों में फेल रहे थे तो वहीं राहुल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से ही लगातार गजब की फॉर्म में चल रहे हैं। हालांकि, पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनका औसत 10.7 का रहा था।

दूसरा बदलाव

टेस्ट डेब्यू करेंगे शुभमन गिल

भारतीय कप्तान विराट कोहली भारत लौट रहे हैं और बाकी बचे मैचों में वह टीम का हिस्सा नहीं होंगे। युवा शुभमन गिल को कोहली की जगह टीम में लाया जाएगा और वह अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे। गिल ने डे-नाइट अभ्यास मैच में 43 और 65 रनों की शानदार पारी खेलकर अपनी दावेदारी मजबूत की थी। अभ्यास मैच में ओपनिंग करने वाले गिल को चार नंबर पर भेजा जाएगा।

तीसरा बदलाव

साहा की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज होंगे पंत

डे-नाइट अभ्यास मैच की दूसरी पारी में 73 गेंदों में धुंआधार शतक लगाने के बावजूद ऋषभ पंत को पहला टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला था। हालांकि, दूसरे टेस्ट में वह विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में रिद्धिमान साहा को रिप्लेस करेंगे। पहले टेस्ट में साहा ने दोनों पारियों में खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया था और बल्लेबाज के रूप में पंत उनसे काफी अच्छे साबित हो चुके हैं।

चौथा बदलाव

विहारी की जगह टीम में आएंगे जडेजा

डे-नाइट अभ्यास मैच में शतक लगाने वाले हनुमा विहारी को पहले टेस्ट में मौका मिला था और रविंद्र जडेजा को बाहर बैठना पड़ा था। हालांकि, दूसरे टेस्ट में विहारी की जगह जडेजा टीम में आएंगे। BCCI सूत्र ने इस बारे में कहा, "इस तरह से नंबर-6 पर हमें एक ऑलराउंडर मिल जाएगा। हम तीन तेज और दो स्पिन स्पेशलिस्ट गेंदबाजों का लुत्फ ले सकेंगे।" पहले मुकाबले में रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया को खूब परेशान किया था।

पांचवां बदलाव

सिराज या सैनी में से कोई एक करेगा टेस्ट डेब्यू

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए हैं। नवदीप सैनी और मोहम्मद सिराज के मौजूद होने के कारण उनकी जगह किसी को बुलाया नहीं गया है। दूसरे टेस्ट मैच में इन दो में किसी एक गेंदबाज को टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिलेगा। अभ्यास मैच के प्रदर्शन को देखते हुए अधिकतर लोग सिराज को मौका मिलने का प्रबल दावेदार मान रहे हैं। सैनी दौरे पर अपनी लय में नहीं दिखे हैं।