
IPL 2021: जानें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पूरा शेड्यूल, टीम और अन्य बातें
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 की शुरुआत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच मैच के साथ होगी। सीजन का पहला मैच खेलने वाली RCB पिछले सीजन के अच्छे प्रदर्शन को और सुधारना चाहेगी।
RCB पिछले सीजन प्ले-ऑफ तक पहुंची थी जो 2016 सीजन के बाद उनका बेस्ट था।
आइए जानते हैं RCB का इस सीजन का पूरा शेड्यूल, टीम और कुछ अन्य जरूरी बातें।
शेड्यूल
IPL 2021 के लिए RCB के मैचों की तारीख
09 अप्रैल: MI बनाम RCB
14 अप्रैल: SRH बनाम RCB
18 अप्रैल: RCB बनाम KKR (03:30 बजे)
22 अप्रैल: RCB बनाम KKR
25 अप्रैल: CSK बनाम RCB (03:30 बजे)
27 अप्रैल: DC बनाम RCB
30 अप्रैल: पंजाब किंग्स बनाम RCB
03 मई: KKR बनाम RCB
06 मई: RCB बनाम पंजाब किंग्स
09 मई: RCB बनाम SRH
14 मई: RCB बनाम DC
16 मई: RR बनाम RCB
20 मई: RCB बनाम MI
23 मई: RCB बनाम CSK
नए खिलाड़ी
इस सीजन RCB ने इन खिलाड़ियों को खरीदा
IPL 2021 की नीलामी में RCB ने खूब पैसा खर्च किया और दो खिलाड़ियों को बड़े दामों में खरीदा। उन्होंने न्यूजीलैंड के काइल जैमिसन को 15 करोड़ तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल को 14.25 करोड़ रुपये में खरीदा है।
इसके अलावा उन्होंने सचिन बेबी (20 लाख रुपये), रजत पाटीदार (20 लाख रुपये), मोहम्मद अजहरुद्दीन (20 लाख रुपये), डैनियल क्रिश्चियन (4.8 करोड़ रुपये), सुयश प्रभुदेसाई (20 लाख रुपये) और केएस भरत (20 लाख रुपये) को भी खरीदा है।
स्क्वॉड
2021 सीजन के लिए ऐसी है RCB की टीम
विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, देवदत्त पडिक्कल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, केन रिचर्डसन, वाशिंगटन सुंदर, पवन देशपांडे, जोशुआ फिलिप, शाहबाज अहमद, नवदीप सैनी, एडम जैम्पा, काइल जैमिसन, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, सचिन बेबी मोहम्मद अजहरुद्दीन, डैन क्रिश्चियन, केएस भारत, सुयश प्रभुदेसाई, डैनियल सैम्स और हर्षल पटेल।
जानकारी
बांगर बने हैं RCB के बल्लेबाजी सलाहकार
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने आगामी सीजन के लिए संजय बांगर को अपना बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किया है। बांगर, RCB में साइमन कैटिच और माइक हेसन के साथ काम करेंगे।
इतिहास
तीन बार फाइनल गंवा चुकी है पहले खिताब की खोज कर रही RCB
RCB की टीम 2009, 2011 और 2016 में IPL का फाइनल गंवा चुकी है। इसके अलावा टीम ने 2008 और 2014 में सातवें तो वहीं 2017 और 2019 में आठवें स्थान पर सीजन की समाप्ति की थी।
2010, 2015 और 2020 में टीम प्ले-ऑफ तक पहुंची थी। 2012 और 2013 में लगातार टीम पांचवें स्थान पर रही तो वहीं 2018 में वे छठे स्थान पर रहे थे। अब भी उन्हें पहले खिताब की तलाश है।