LOADING...
IPL 20201: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाजी सलाहकार बने संजय बांगर

IPL 20201: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाजी सलाहकार बने संजय बांगर

लेखन Neeraj Pandey
Feb 10, 2021
01:47 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 सीजन शुरु होने में अभी समय बचा हुआ है, लेकिन टीमों ने अपनी तैयारियां अभी से शुरु कर दी है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने आगामी सीजन के लिए संजय बांगर को अपना बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किया है। RCB ने इस सीजन से पहले अपने कई खिलाड़ियों को रिलीज किया है। अब तक खेले गए 12 सीजन में RCB एक भी बार खिताब नहीं जीत सकी है।

जानकारी

कैटिच के साथ काम करेंगे बांगर

बांगर, RCB में साइमन कैटिच और माइक हेसन के साथ काम करेंगे। कैटिच टीम के हेडकोच हैं तो वहीं हेसन को डॉयरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशन बनाया गया है। सपोर्ट स्टॉफ में श्रीधरन श्रीराम भी मौजूद हैं।

हेडकोच

KXIP के हेडकोच रह चुके हैं बांगर

IPL 2014 से पहले बांगर को किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) ने अपना असिस्टेंट कोच बनाया था। सीजन के बीच में ही उन्हें टीम का हेडकोच बनाया गया था और टीम फाइनल तक पहुंची थी। इसके बाद वह तीन सीजन तक KXIP के हेडकोच बने रहे थे। हितों के टकराव का मामला आने के बाद उन्होंने KXIP के कोच का पद छोड़ दिया था। 2010 में उन्होंने कोच्चि टस्कर्स केरला के साथ बल्लेबाजी कोच पद का कार्य शुरु किया था।

भारतीय टीम

पांच साल तक भारतीय टीम के कोच रह चुके हैं बांगर

अगस्त 2014 में बांगर को भारतीय क्रिकेट टीम का बल्लेबाजी कोच बनाया गया था। जून 2016 में भारत के जिम्बाब्वे दौरे के लिए उन्हें टीम का हेडकोच बनाया गया था। अनिल कुंबले के हेडकोच बनने के बाद बांगर को दोबारा टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया था। रवि शास्त्री के हेडकोच बनने के बाद बांगर को असिस्टेंट कोच के पद पर प्रमोट किया गया था। 2019 क्रिकेट विश्व कप के बाद उन्हें हटा दिया गया था।

क्या आप जानते हैं?

पिछले सीजन कमेंट्री बॉक्स में दिखे थे बांगर

भारतीय क्रिकेट टीम के साथ करार खत्म होने के बाद बांगर ने कमेंट्री भी शुरु की थी। पिछले IPL सीजन में वह स्टार स्पोर्ट्स पर हिंदी कमेंट्री करते दिखाई दिए थे।

अंतरराष्ट्रीय करियर

बांगर ने खेले हैं भारत के लिए 12 टेस्ट और 15 वनडे

पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी बांगर ने भारत के लिए 12 टेस्ट और 15 वनडे मैच खेले हैं। उनका अंतरराष्ट्रीय करियर 2001 में शुरु होकर 2004 में समाप्त हो गया था। टेस्ट में उन्होंने एक शतक और तीन अर्धशतकों सहित 470 रन बनाने के साथ सात विकेट लिए हैं। वनडे में उन्होंने 180 रन बनाए हैं और सात विकेट लिए हैं। उन्होंने 1993 से 2014 तक रेलवे के लिए घरेलू क्रिकेट खेला था।

जानकारी

बांगर ने खेले हैं 12 IPL मैच

48 वर्षीय बांगर ने डेक्कन चार्जर्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए IPL खेला है। कुल 12 IPL मैच खेलने वाले बांगर ने 49 रन बनाने के साथ चार विकेट लिए हैं।