Page Loader
IPL 2022: जानें कोलकाता नाइट राइडर्स का पूरा शेड्यूल, टीम और अन्य बातें
कोलकाता नाइट राइडर्स

IPL 2022: जानें कोलकाता नाइट राइडर्स का पूरा शेड्यूल, टीम और अन्य बातें

लेखन Neeraj Pandey
Mar 07, 2022
11:44 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 की शुरुआत 26 मार्च को होगी। इस सीजन का पहला मैच पिछले सीजन की विजेता औ उपविजेता के बीच खेला जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच वानखेड़े में सीजन का पहला मैच होगा। लीग चरण के 70 मुकाबलों के शेड्यूल और मैदान घोषित हो गए हैं। आइए जानते हैं इस सीजन के लिए कैसा है KKR का पूरा शेड्यूल।

कार्यक्रम

इस सीजन के लिए KKR का पूरा शेड्यूल

26 मार्च: CSK बनाम KKR 30 मार्च: RCB बनाम KKR 01 अप्रैल: KKR बनाम PBKS 06 अप्रैल: KKR बनाम MI 10 अप्रैल: KKR बनाम DC 15 अप्रैल: SRH बनाम KKR 18 अप्रैल: RR बनाम KKR 23 अप्रैल: KKR बनाम GT 28 अप्रैल: DC बनाम KKR 02 मई: KKR बनाम RR 07 मई: LSG बनाम KKR 09 मई: MI बनाम KKR 14 मई: KKR बनाम SRH 18 मई: KKR बनाम LSG

नीलामी

KKR ने इन खिलाड़ियों को किया था रिटेन और इनकी कराई है वापसी

KKR ने वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल और वरुण चक्रवर्ती को रिटेन किया था। नीलामी में उन्होंने श्रेयस अय्यर को 12.25 करोड़ रुपये देकर खरीदा और सीजन के लिए अपना कप्तान भी बनाया है। इसके अलावा पैट कमिंस को 7.25 करोड़ रुपये की कीमत में वापस लाया गया है। नितीश राणा (आठ करोड़ रुपये) और शिवम मावी (7.25 करोड़ रुपये) की भी वापसी कराई गई है। एलेक्स हेल्स को भी KKR ने खरीदा है।

टीम

ऐसी है कोलकाता की पूरी टीम

श्रेयस अय्यर (कप्तान) आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, वरुण चक्रवर्ती, पैट कमिंस, नितीश राणा, , शिवम मावी, शेल्डन जैक्सन, अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, अनुकुल रॉय, रसिख डार, बाबा इंद्रजीत, चमिका करुणारत्ने, अभिजीत तोमर, प्रथम सिंह, अशोक शर्मा, सैम बिलिंग्स, एलेक्स हेल्स, टिम साउथी, रमेश कुमार, मोहम्मद नबी, उमेश यादव, अमन खान।

प्लेइंग इलेवन

ऐसे हो सकती है कोलकाता की प्लेइंग इलेवन

KKR की टीम से हेल्स और वेंकटेश अय्यर पारी की शुरुआत कर सकते हैं। वहीं श्रेयस, नितीश राणा और रिंकू सिंह बल्लेबाजी में अन्य विकल्प हो सकते हैं। इनके अलावा मध्यक्रम में आंद्रे रसेल और सुनील नरेन ऑलराउंडर की भूमिका में नजर आ सकते हैं। कमिंस के साथ शिवम मावी और उमेश यादव के रूप में तेज गेंदबाज हो सकते हैं। मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती भी अच्छे विकल्प हैं।