ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: आइसोलेट हुए खिलाड़ियों समेत पूरी भारतीय टीम जाएगी सिडनी
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीसरा टेस्ट 07 जनवरी से सिडनी में खेला जाना है और इसके लिए दोनों टीमें सोमवार को मेलबर्न से सिडनी जाएंगी। भारतीय टीम के पांच खिलाड़ी बॉयो-सेक्योर वातावरण तोड़ने के संदेह में आइसोलेट कर दिए गए हैं। हालांकि, सोमवार को उन पांच खिलाड़ियों समेत पूरी भारतीय टीम एक ही चार्टर्ड फ्लाइट से सिडनी जाएगी। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद भारतीय खिलाड़ियों को आइसोलेट किया गया था।
CA ने कभी नहीं कहा कि तोड़ा गया बॉयो-सेक्योर वातावरण-BCCI ऑफिशियल
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक एक सीनियर BCCI ऑफिशियल ने PTI से कहा कि CA ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा था कि वे पता कर रहे हैं कि क्या खिलाड़ियों ने बॉयो-सेक्योर वातावरण तोड़ा था। उन्होंने आगे कहा, "यदि आप CA के बयान को सही तरीके से पढ़ेंगे तो देखेंगे कि उन्होंने कभी नहीं कहा कि बॉयो-सेक्योर वातावरण तोड़ा गया। इसी कारण इन पांच खिलाड़ियों पर सिडनी की यात्रा करने से कोई रोक नहीं है।"
फैन ने नहीं बोला होता झूठ तो नहीं होता विवाद
इस विवाद का भारतीय टीम पर असर पड़ा है, लेकिन CA ने मामले को सही तरीके से हैंडल किया है। BCCI ऑफिशियल ने कहा, "यदि उस फैन ने पंत को गले लगाने के बारे में झठ नहीं बोला होता तो यह दिक्कत पैदा ही नहीं होती। बारिश होने के कारण खिलाड़ी अंदर गए थे। उस व्यक्ति ने बिना अनुमति के वीडियो बनाया और फिर बिना किसी के कहे खिलाड़ियों का बिल चुका दिया।"
भारतीय टीम पर लगा है बॉयो-सेक्योर वातावरण तोड़ने का आरोप
नए साल के दिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वॉयरल हुआ था जिसके बाद रोहित शर्मा, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ और नवदीप सैनी मुश्किल में पड़ गए हैं। ये खिलाड़ी बाहर खाना खाने गए थे और इन पर बयो-सेक्योर वातावरण तोड़ने का आरोप लगा था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) मामले की जांच कर रही है। हालांकि, एहतियात के तौर पर शनिवार को खिलाड़ी आइसोलेट कर दिए गए थे।
सवालों के घेरे में हैं डोंगरे
एडमिनिस्ट्रेटिव मैनेजर गिरीश डोंगरे फिलहाल सवालों के घेरे में हैं। वह BCCI के कर्मचारी हैं और उन्हें टीम को कोरोना के माहौल में संभालना था। BCCI ऑफिशियल ने कहा, "खिलाड़ी प्रोटोकॉल शीट लेकर नहीं चल सकते और न ही उन्हें इसमें लिखी हर लाइन याद रहती है। एक प्रोफेशनल टीम रहती है जिसे इसे हैंडल करना होता है। यह डोंगरे को बताना था कि खिलाड़ी अंदर नहीं जा सकते हैं।"