सालों से टी-20 टीम से बाहर थे ये खिलाड़ी, अब खेलते दिखेंगे विश्व कप
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप के लिए टीमों ने अपनी कमर कसनी शुरु कर दी है। इस कड़ी में टीमों ने अपने बेस्ट 15 खिलाड़ियों का चुनाव भी कर लिया है। हर टीम ने कोशिश की है कि वो ऐसे 15 खिलाड़ियों का चुनाव करे जो उन्हें टूर्नामेंट जिता सकें।
ऐसी ही कोशिश में कई टीमों ने सालों बाद अपने दिग्गजों की वापसी कराई है।
एक नजर ऐसे ही चार खिलाड़ियों पर जो सालों बाद अपनी-अपनी टीमों के लिए खेलते दिखेंगे।
#1
लगभग छह साल बाद हुई है रामपॉल की वापसी
2014 टी-20 विश्व कप खेलने वाले तेज गेंदबाज रवि रामपॉल ने वेस्टइंडीज के लिए आखिरी टी-20 मुकाबला नवंबर 2015 में खेला था। अब लगभग छह साल बाद उनकी राष्ट्रीय टीम में वापसी हुई है। रामपॉल 2012 में पहली बार टी-20 विश्व कप जीतने वाली वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा रहे थे।
36 साल के रामपॉल ने वेस्टइंडीज के लिए 23 टी-20 मैचों में 24.31 की औसत के साथ 29 विकेट लिए हैं।
#2
चार साल बाद भारतीय टी-20 टीम में लौटे हैं अश्विन
भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में स्पिनर के तौर पर पहली पसंद बने हुए रविचंद्रन अश्विन की टी-20 टीम में चार साल बाद वापसी हुई है। बीते चार साल से अश्विन ने भारत के लिए कोई लिमिटेड ओवर्स मुकाबला नहीं खेला है।
46 मैचों में 52 विकेट लेने वाले अश्विन टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के लिए तीसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। अश्विन ने टी-20 विश्व कप में 15 मैचों में भारत के लिए सर्वाधिक 20 विकेट लिए हैं।
#3
तीन साल बाद हुई मिल्स की वापसी
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टायमल मिल्स की तीन साल बाद इंग्लैंड की टीम में वापसी हुई है। मिल्स ने अब तक इंग्लैंड के लिए पांच टी-20 मैचों में तीन विकेट हासिल किए हैं। मई 2018 के बाद से उन्होंने इंग्लैंड के लिए कोई मैच नहीं खेला है।
हाल ही में हुए द हंड्रेड के पहले सीजन में मिल्स ने 10 मैचों में 6.67 की शानदार इकॉनमी से आठ विकेट लिए थे।
#4
2019 विश्व कप के बाद पहली बार अफगानिस्तान के लिए खेलेंगे शहजाद
विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद की भी तीन साल बाद अफगानिस्तान की टी-20 टीम में वापसी हुई है। 33 साल के शहजाद ने अफगानिस्तान के लिए सबसे छोटे फॉर्मेट में सबसे अधिक 1,936 रन बनाए हैं।
2019 क्रिकेट विश्व कप के दौरान शहजाद और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच विवाद हो गया था जिसके बाद से वह राष्ट्रीय टीम के लिए कोई भी मैच नहीं खेले हैं। उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में एक शतक और 12 अर्धशतक लगाए हैं।