
विदर्भ ने लगातार दूसरी बार जीता रणजी ट्रॉफी का खिताब, फाइनल में सौराष्ट्र को दी मात
क्या है खबर?
रणजी ट्रॉफी 2018-19 फाइनल के बेहद रोमांचक मुकाबले में विदर्भ ने सौराष्ट्र को हराकर इतिहास रच दिया है।
बेहद रोमांचक इस मुकाबले में विदर्भ ने सौराष्ट्र को हराकर लगातार दूसरी बार रणजी ट्रॉफी के खिताब को अपने नाम किया है।
रणजी का फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा और मैच का पासा कभी विदर्भ तो कभी सौराष्ट्र की तरफ पलटता दिखा, लेकिन अन्त में दबाव में विदर्भ ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए मैच अपने नाम किया।
रणजी ट्रॉफी फाइनल
फाइनल में चमके आदित्य सरवटे
रणजी ट्रॉफी 2018-19 के फाइनल मुकाबले में विदर्भ के स्पिन गेंदबाज़ आदित्य सरवटे सौराष्ट्र के बल्लेबाज़ों पर कहर बनकर टूटे।
आदित्य ने फाइनल मुकाबले में कमाल की गेंदबाज़ी करते हुए 11 विकेट अपने नाम किए। आदित्य के इस प्रदर्शन के लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' के खिताब से नवाज़ा गया।
आदित्य ने फाइनल मैच की दोनों पारियों में सौराष्ट्र के मेन बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा को आउट किया। उन्होंने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 6 विकेट लिए।
बल्लेबाज़ों का खराब प्रदर्शन
दूसरी पारी में सौराष्ट्र के बल्लेबाज़ों ने किया खराब प्रदर्शन
रणजी के फाइनल मैच में विदर्भ से मिले 206 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सौराष्ट्र के बल्लेबाज़ों ने बेहद खराब प्रदर्शन किया।
विदर्भ से मिले 206 रनों के मामूली से लक्ष्य का पीछा करते हुए सौराष्ट्र की पूरी टीम 127 रनों पर ढ़ेर हो गई।
विदर्भ की घातक गेंदबाज़ी के आगे दूसरी पारी में सौराष्ट्र के 7 बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। दूसरी पारी में विदर्भ के लिए विश्वाराज जडेजा ने सर्वाधिक 52 रन बनाएं।
रणजी ट्रॉफी
बेहद रोमांचित रहा फाइनल मुकाबला
रणजी ट्रॉफी के फाइनल मैच में विदर्भ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 312 रन बनाएं थे।
इसके बाद सौराष्ट्र को पहली पारी में 307 रनों पर समेट कर विदर्भ ने पहली पारी में 5 रनों की मामूली बढ़त हासिल की थी।
दूसरी पारी में विदर्भ ने 200 रन बनाकर, सौराष्ट्र को 206 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में सौराष्ट्र की पूरी टीम 127 रनों पर ढ़ेर हो गई।