विराट और रोहित के बीच हो गई थी तकरार, भारत के पूर्व फिल्डिंग कोच का खुलासा
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
उन्होंने अपनी किताब 'कोचिंग बियॉन्ड' में लिखा है कि 2019 विश्व कप के बाद दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं था।
ड्रेसिंग रूम को लेकर कई तरह की खबरें आ रही थीं। बताया गया था कि रोहित कैंप और विराट कैंप बन गए हैं और दोनों ने एक दूसरे को सोशल मीडिया पर फॉलो करना बंद कर दिया था।
विवाद
रवि शास्त्री ने कराई थी सुलह
श्रीधर ने किताब ने लिखा, 'हम विश्व कप के 10 दिन बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलने अमेरिका पहुंचे थे। कोच रवि शास्त्री ने तुरंत विराट और रोहित को अपने कमरे में बुलाया और कहा कि भारतीय क्रिकेट को सही तरीके से चलाने के लिए दोनों को एक जगह पर आना होगा। सोशल मीडिया पर जो कुछ भी हुआ। वह ठीक है, लेकिन आप दोनों सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। मैं चाहता हूं कि आप यह सब पीछे छोड़ दें।'
बयान
शास्त्री के समझाने के बाद सब ठीक हुआ
श्रीधर ने किताब में आगे लिखा, 'कोच शास्त्री के समझाने के बाद चीजों में सुधार हुआ। हमें आगे बढ़ने के लिए एकजुट होना था। ये बात उन्होंने दोनों से कही। उनके द्वारा लिया गया एक्शन तेज और निर्णायक रहा। इसके बाद व्हाइट बॉल क्रिकेट के कप्तान और उप-कप्तान के रिश्तों में सुधार देखा गया।'
2019 के वनडे विश्व कप में भारत सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम से हार गया था।
रोहित शर्मा
2021 में भी हुआ था दोनों के बीच विवाद
रोहित और कोहली के बीच विवाद होने की खबरें 2021-22 में भी आई थी। टी-20 विश्व कप के बाद कोहली ने टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उन्हें वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया था।
कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि उनके और रोहित के बीच कोई विवाद नहीं है। उन्होंने टेस्ट टीम की कप्तानी भी छोड़ दी। उसके बाद रोहित को तीनों फॉर्मेट की कमान मिल गई।
जोड़ी
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में नजर आएंगे दोनों खिलाड़ी
दोनों खिलाड़ियों के बीच अब सब कुछ ठीक नजर आता है। अफगानिस्तान के खिलाफ जब कोहली ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहला शतक लगाया था तो रोहित ने उनका इंटरव्यू लिया था।
मैच के दौरान भी कप्तान रोहित कोहली से सलाह लेते नजर आते हैं।
दोनों टी-20 विश्व कप के बाद क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट से दूर हैं, लेकिन टेस्ट और वनडे खेलते आ रहे हैं। अब इनकी जोड़ी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में नजर आएगी।