PUBG मोबाईल के वो 5 टिप्स, जिनके बारे में शायद ही आपको पता होगा
बैटल रॉयल की लोकप्रियता बढ़ने की वजह से PUBG काफी प्रतियोगी बनता जा रहा है। चिकन डिनर हासिल करने के लिए गेमर्स को इस शानदार टैक्टिकल बैटल रॉयल मुकाबले के लिए मौजूद हर टिप्स एंड ट्रिक्स का इस्तेमाल करने की जरूरत होती है। जैसा कि हम सबको इसके बेसिक ट्रिक्स पता हैं कि हमें सावधानी के साथ लैंडिंग स्पॉट खोजना चाहिए और अपनी बंदूकों को बुद्धिमानी से चुनना चाहिए। जानिए पांच ऐसे फैक्ट्स जो कम ही लोगों को पता होंगे।
दरवाजों से किनारे हटकर खड़े हों
घरों को लूटने के लिए दरवाजे खोलते समय गेमर्स काफी उत्सुक होते हैं कि वे जल्दी से घर में घुसें और कीमती सामान व हथियार लूट सकें। हालांकि, बंद दरवाजों के पीछे उनका दुश्मन उनके इंतजार में छिपा हो सकता है और इतने करीब से शायद ही कोई निशाना चूकेगा। इससे बचने के लिए हमेशा दरवाजा खोलते समय दरवाजे के किनारे की तरफ खड़े हों ताकि यदि दुश्मन हों भी तो आप खुद को बचा सकें।
घर में लूट करने से पहले सभी दरवाजे बंद कर लें
जब आप किसी घर को लूटने के इरादे से उसमें घुसते हैं तो घर में घुसने के बाद सभी दरवाजे बंद करना मत भूलें। ऐसा करने से आपके दुश्मनों को यह नहीं पता चल पाएगा कि आप उस घर के अंदर हैं। यदि कोई आपकी मौजूदगी में घर में घुसने की कोशिश करता है तो आपको दरवाजा खुलने की आवाज से उसके आने का पता चल जाएगा। आपके पास अपने दुश्मन का खात्मा करने का बेहतरीन मौका हो सकता है।
जिस बंदूक को चलाने की आशा रखते हैं उसके अटैचमेंट को लूटिए
लैंडिंग के तुरंत बाद शायद आपको अपनी मर्जी की बंदूक नहीं मिल पाती है। हालांकि, इसका यह मतलब नहीं है कि आप जिस बंदूक को चलाने की इच्छा रखते हैं उसके अटैचमेंट और एम्नो को भी नहीं लूट सकते हैं। क्या पता आप आखिरी के समय में इसे हासिल कर ले जाएं, तब लूटी गई अटैचमेंट आपके काम आ सकती है। गेम खत्म होने तक भी यदि आपको यह नहीं मिलती है तो आप अतिरिक्ट लूट को फेंक सकते हैं।
हल्के इस्तेमाल के लिए हथियारों के मोड बदलें
बहुत सारे प्लेयर्स लगातार ऑटोमोड में फायरिंग करते रहते हैं और उन्हें लगता है कि ढेर सारी गोलियां जो वे दाग रहे हैं, उन्हें चिकन डिनर दिलाने के लिए काफी होंगी। हालांकि, कई मौकों पर सिंगल मोड में स्विच करना फायदेमंद साबित होता है और इससे ज़्यादा मात्रा में गोलियां व्यर्थ नहीं होती हैं। यदि आप लंबी फाइट में हिस्सा ले रहे हैं तो फिर यह आपको काफी ज़्यादा फायदा पहुंचा सकता है।
टीममेट को रिवाइव कराने से पहले हमले को संभालें
डुओस या फिर स्क्वॉड में यदि आपका कोई साथी मार दिया जाता है तो उसे रिवाइव कराना स्वाभाविक बात होती है। यदि वे आपके दोस्त हैं या फिर आप दोनों एक ही रूम में खेल रहे हैं तो फिर रिवाइव कराने की जिम्मेदारी और भी ज़्यादा बढ़ जाती है। हालांकि, इस ज़िम्मेदारी से बाहर निकलिए और पहले हो रहे हमले को संभालिए। यदि आप तुरंत ही रिवाइव कराने के लिए भागेंगे तो दुश्मन आपको भी मार सकता है।