बैलन डे-ऑर: इस सीजन के अवार्ड के लिए ये पांच खिलाड़ी हैं सबसे बड़े दावेदार
क्या है खबर?
यूरोपियन फुटबॉल का 2020-21 सीजन खत्म हो चुका है और इस सीजन के बैलन डे ऑर विजेता को लेकर चर्चा अभी से शुरु हो चुकी है। इस सीजन चेल्सी ने चैंपियन्स लीग का और सेविया ने यूरोपियन लीग का खिताब जीता है।
लियोनल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो जैसे स्टार्स ने व्यक्तिगत तौर पर तो अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन उनकी टीमें कुछ खास नहीं कर सकीं।
एक नजर डालते हैं इस साल बैलन डे-ऑर जीत सकने वाले पांच बड़े दावेदारों पर।
#1
बैलन डे-ऑर जीतने के सबसे बड़े दावेदार होंगे कांटे
चेल्सी के लिए खेलने वाले फ्रेंच डिफेंसिव मिडफील्डर न्गोलो कांटे के लिए यह सीजन अदभुत रहा। उनकी टीम ने चैंपियन्स लीग का खिताब जीता और वह सेमीफाइनल के दोनों लेग तथा फाइनल में मैन ऑफ द मैच रहे।
डिफेंसिव मिलफील्डर का लगातार तीन बार मैन ऑफ द मैच रहना अपने आप में काफी बड़ी बात है। पिछले सीजन कांटे सातवें स्थान पर रहे थे, लेकिन इस सीजन उनके अवार्ड जीतने की उम्मीद काफी अधिक है।
#2
एक बार फिर अवार्ड के लिए दावेदारी ठोकेंगे लेवांडोव्स्की
पिछले सीजन चैंपियन्स लीग जीतने के बावजूद बैलन डे-ऑर की रेस में तीसरे स्थान पर रहने वाले रॉबर्ट लेवांडोव्स्की इस सीजन के अवार्ड के लिए भी दावेदारी पेश करेंगे।
बॉयर्न म्यूनिख के लिए खेलने वाले स्ट्राइकर लेवांडोव्स्की ने इस सीजन बुंदशलीगा में 29 मैचों में 41 गोल दागे थे। इस सीजन उन्होंने बुंदशलीगा और क्लब वर्ल्ड कप का खिताब भी जीता है। इस सीजन उनके अवार्ड जीतने की उम्मीदें अधिक हैं।
#3
ब्रूयने भी रहेंगे होड़ में
सिटी के साथ चैंपियन्स लीग का फाइनल हारने के बावजूद केविन डी ब्रूयने के शानदार खेल से मुंह नहीं मोड़ा जा सकता है। फाइनल में चोटिल होकर मैदान से बाहर जाते हुए ब्रूयने का रोना हर फुटबॉल फैन को खला होगा।
इस सीजन प्रीमियर लीग का खिताब जीतने वाले ब्रूयने ने नौ गोल और आठ असिस्ट किए थे। ब्रूयने ने इसके अलावा काराबाओ कप का खिताब भी जीता था।
#4
मेसी के बिना अधूरी रहेगी बैलन डे-ऑर की लिस्ट
बैलन डे-ऑर की बात हो और लियोनल मेसी का नाम नहीं आए ऐसे हो ही नहीं सकता है। मेसी ने अब तक रिकॉर्ड छह बार बैलन डे-ऑर का अवार्ड अपने नाम किया है और वह सातवें अवार्ड की तलाश में हैं।
इस सीजन केवल कोपा डेल रे का खिताब जीत पाने वाले मेसी के लिए व्यक्तिगत तौर पर सीजन अच्छा रहा। उन्होंने ला-लीगा में सबसे अधिक गोल दागे।
#5
एम्बाप्पे के पास भी है अच्छा मौका
लिगे-1 का खिताब नहीं जीत पाने के बावजूद किलियन एम्बाप्पे के लिए सीजन शानदार रहा। एम्बाप्पे ने 25 से अधिक गोल दागे और दो घरेलू खिताब भी अपने नाम किए। कुछ ही दिनों में वह फ्रांस के लिए यूरो कप में खेलते दिखेंगे।
यदि एम्बाप्पे अच्छा प्रदर्शन करके फ्रांस को यूरो कप जिता ले जाते हैं तो फिर उनके और उनके हमवतन खिलाड़ी कांटे में बैलन डे-ऑर को लेकर कड़ी टक्कर होगी।