
SRH को लगा बड़ा झटका, IPL 2020 से बाहर हुए भुवनेश्वर कुमार- रिपोर्ट
क्या है खबर?
इस सीजन चार में से तीन मैच गंवा चुकी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की मुश्किलें घटने का नाम नहीं ले रही हैं।
टीम के ऑलराउंडर मिचेल मार्श सीजन के अपने पहले मैच में ही चोटिल होकर लीग से बाहर हो गए थे।
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मैच के दौरान सीनियर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी चोटिल हो गए थे।
ANI के मुताबिक अब उसी चोट के कारण भुवनेश्वर पूरे सीजन के लिए बाहर हो गए हैं।
बयान
चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हुए भुवनेश्वर
ANI ने टीम के करीबी सूत्र के हवाले से लिखा, "भुवनेश्वर लीग के आगे के मैचों में हिस्सा नहीं ले सकेंगे क्योंकि वह अपनी चोट के कारण इस पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं।।"
चोट
CSK के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हुए थे भुवनेश्वर
भुवनेश्वर CSK के खिलाफ मैच के 19वें ओवर की पहली गेंद फेंकने के बाद ही परेशानी में दिखे थे।
फिजियो ने मैदान में आकर उनकी मदद की और प्रयास करने के बावजूद वह अगली गेंद नहीं फेंक सके थे।
SRH के पिछले मैच में कप्तान डेविड वार्नर ने कहा था कि भुवनेश्वर चोट के कारण 2-3 मैच मिस कर सकते हैं।
हालांकि, अब उनके पूरा सीजन मिस करने की खबरें आ रही हैं।
मिचेल मार्श
सीजन के पहले मैच में चोटिल होकर सीजन से बाहर हो गए थे मार्श
SRH के सीजन के पहले मैच के दौरान मार्श RCB के खिलाफ पांचवां ओवर फेंकने आए थे और ओवर की दूसरी गेंद पर फालो-थ्रू में गेंद रोकने के चक्कर में एंकल मोड़ बैठे थे।
फिजियो के देखरेख के बाद मार्श ने दो और गेंद फेंकी, लेकिन इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना ही पड़ा था।
10वें नंबर पर वह मजबूरी में बल्लेबाजी के लिए आए थे और पहली गेंद पर ही आउट हो गए थे।
टीम पर प्रभाव
SRH को काफी ज्यादा खलेगी भुवनेश्वर की कमी
90 मैचों में 112 विकेटों के साथ भुवनेश्वर SRH के लिए 100 विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज हैं।
इस सीजन उन्होंने चार मैचों में चार विकेट लिए और उनकी इकॉनमी भी काफी अच्छी रही थी।
भुवनेश्वर टीम के ऐसे गेंदबाज हैं जो विकेट हासिल करने के साथ ही रनों पर अंकुश लगाने का भी काम करते हैं।
पावरप्ले में वह टीम को शुरुआती सफलता दिलाने वाले गेंदबाज हैं और उनकी कमी SRH को खलेगी।
विकल्प
भुवनेश्वर की कमी पूरी करने की कोशिश करेंगे संदीप
पिछले मैच में SRH ने भुवनेश्वर की जगह सिद्धार्थ कौल को मौका दिया था। सीजन के अपने पहले मैच में कौल ने दो विकेट तो लिए, लेकिन 66 रन भी लुटा दिए।
संदीप शर्मा ने भी दो विकेट लिए, लेकिन उन्होंने भी 41 रन खर्च किए थे। टी नटराजन लगातार अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं।
नटराजन के साथ संदीप और खलील अहमद को मौका दिया जा सकता है। संदीप से पावरप्ले में भुवनेश्वर वाला काम कराया जा सकता है।