साल 2020 में क्रिकेट के मैदान पर हुए पांच बड़े विवादों पर एक नजर
2020 में कोरोना वायरस महामारी ने क्रिकेट समेत सभी खेलों को प्रभावित किया। हालांकि, बॉयो-सेक्योर वातावरण में क्रिकेट की वापसी बेहद कठिन परिस्थितियों में हुई। जुलाई में वेस्टइंडीज के इंग्लैंड दौरे के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हुई और फिर लगातार कई टी-20 लीग्स का भी आयोजन हुआ। 2020 में कई विवादों ने भी मैदान पर अपनी जगह बनाई। एक नजर डालते हैं 2020 में हुए पांच क्रिकेट विवादों पर।
कन्कशन सब्सीच्यूट को लेकर खूब हुआ विवाद
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 इंटरनेशनल में कन्कशन सब्सीच्यूट का इस्तेमाल करने के कारण भारतीय टीम क्रिकेट एक्सपर्ट्स के निशाने पर थी। भारतीय पारी के अंतिम ओवर में मिचेल स्टार्क की गेंद जडेजा के हेल्मेट पर लगी थी, लेकिन उन्होंने बल्लेबाजी जारी रखी। यहां तक कि टीम फिजियो ने भी आकर जडेजा का हाल जानने की जरूरत नहीं समझी थी। दूसरी पारी में युजवेंद्र चहल को कन्कशन सब्सीच्यूट के तौर पर उतारने के बाद विवाद शुरु हुआ था।
अंपायर की गलती से KXIP ने गंवाया मुकाबला
IPL 2020 का दूसरा ही मुकाबला काफी शानदार रहा जिसमें 158 के स्कोर का पीछा कर रही किंग्स इलेवन पंजाब ने सुपर ओवर में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच गंवाया था। KXIP की पारी के दौरान अंपायर द्वारा की गई एक गलती का नुकसान टीम को हार के रूप में उठाना पड़ा था। फाइनल ओवर में स्क्वायर-लेग अंपायर ने एक शॉर्ट रन दिया था, लेकिन रीप्ले में साफ दिखा था कि वह निर्णय गलत था।
रोहित की चोट को लेकर लंबे समय तक साफ नहीं हो सकी चीजें
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए BCCI ने रोहित शर्मा को चोटिल होने के चलते किसी टीम में शामिल नहीं किया था, लेकिन टीम घोषित होने वाले दिन ही वह प्रैक्टिस करते दिखे थे। रोहित ने मुंबई इंडियंस के लिए लगातार मुकाबले खेले और फिर उन्हें टेस्ट टीम में शामिल कर लिया गया। इसके बाद भी रोहित की चोट पर अंधेरा कायम रहा, लेकिन अंतिम दो टेस्ट के लिए वह ऑस्ट्रेलिया पहुंचे।
रैना के IPL 2020 से वापसी पर भी खूब हुआ था बवाल
चेन्नई सुपर किंग्स कैंप में IPL 2020 की शुरुआत से पहले 12 कोरोना मामले आने के बाद सुरेश रैना अचानक भारत लौट आए थे। तमाम रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि वह मतभेद के चलते लौटे हैं और टीम मालिक एन श्रीनिवासन ने भी उन्हें आड़े हाथों लिया था। हालांकि, 3-4 दिन बाद रैना ने किसी मतभेद से इंकार किया था और फिर श्रीनिवासन भी अपने बयान से पलट गए थे।
आमिर ने अचानक कहा इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा
लंका प्रीमियर लीग (LPL) में हिस्सा लेने के बाद पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। आमिर ने आरोप लगाए थे कि टीम मैनेजमेंट ने उन्हें प्रताड़ित किया और इसी कारण वह वर्तमान मैनेजमेंट के अंडर नहीं खेल सकेंगे। 28 वर्षीय गेंदबाज के अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ देने की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरीं और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) सवालों के घेरे में आया।