बिग बैश लीग 2021-22: इस सीजन इन 5 खिलाड़ियों ने किया सबसे बेहतरीन प्रदर्शन
क्या है खबर?
शुक्रवार (28 जनवरी) को खेले गए बिग बैश लीग (BBL) 2021-22 के फाइनल में पर्थ स्क्रॉचर्स ने सिडनी सिक्सर्स को 79 रनों से हराते हुए चौथी बार खिताब पर अपना कब्जा जमाया है। सिडनी की टीम ने पिछले दो सीजन लगातार खिताब जीतने के बाद इस बार हैट्रिक का मौका गंवाया।
इस सीजन कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीता है।
एक नजर सीजन के पांच सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों पर।
#1
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने हैं मैकडरमोट
शीर्षक्रम के बल्लेबाज बेन मैकडरमोट ने BBL 2021-22 में 13 मैचों में 48.08 की औसत और 153.87 की स्ट्राइक रेट से 577 रन बनाए हैं। वह इस सीजन के 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' बने हैं।
उनकी टीम होबर्ट हरिकेंस एलिमिनेटर हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। उन्होंने इस सीजन संयुक्त रूप से सबसे अधिक दो शतक लगाने के अलावा तीन अर्धशतक भी लगाए हैं। इस प्रदर्शन के कारण ही उन्हें ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल किया गया है।
#2
सिडल ने लिए सबसे अधिक विकेट
2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले पीटर सिडल 37 साल की उम्र में भी धारदार गेंदबाजी कर रहे हैं। वह इस सीजन सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।
एडिलेड स्ट्राइकर्स की कप्तानी करने वाले सिडल ने 17 मैचों में 17.73 की औसत के साथ सबसे अधिक 30 विकेट हासिल किए। इस दौरान 23 रन देकर पांच विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। उनकी टीम फाइनल से एक कदम दूर रह गई थी।
#3
खूब चला मैक्सवेल का बल्ला
टी-20 क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला BBL में खूब चला। 13 मैचों में 42.55 की औसत से 468 रन बनाने वाले मैक्सवेल सीजन के चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने इस सीजन दो शतक लगाए।
मेलबर्न स्टार्स के लिए खेलने वाले मैक्सवेल ने होबर्ट के खिलाफ 64 गेंदों में नाबाद 154 रनों की पारी खेली थी जो BBL की सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी है।
#4
केर ने दिखाया शानदार ऑलराउंड खेल
सिडनी सिक्सर्स के लिए खेलते हुए ऑलराउंडर हेडन केर ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 17 मैचों में 15 की शानदार औसत के साथ संयुक्त रूप से दूसरे सर्वाधिक 25 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने एक बार पारी में चार विकेट भी हासिल किए।
केर ने नौ पारियों में पांच बार नाबाद रहते हुए 152 रन भी बनाए जिसमें सिक्सर्स को फाइनल में पहुंचाने के लिए खेली गई नाबाद 98 रनों की पारी भी शामिल रही।
#5
टाई ने दिखाया अपना अनुभव
पर्थ को चौथी बार BBL खिताब जिताने में तेज गेंदबाज एंड्रू टाई का अहम योगदान रहा। वह सीजन के संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। टाई ने 16 मैचों में लगभग 17 की औसत के साथ 25 विकेट हासिल किए।
टाई ने फाइनल में भी शानदार गेंदबाजी की और तीन ओवर में केवल 15 रन खर्च करते हुए सबसे अधिक तीन विकेट लिए।