बिग बैश लीग: सिडनी सिक्सर्स को हराकर पर्थ स्क्रॉचर्स चौथी बार बना चैंपियन

बिग बैश लीग (BBL) 2021-22 के फाइनल में सिडनी सिक्सर्स को 79 रनों से हराते हुए पर्थ स्क्रॉचर्स ने चौथी बार खिताब पर अपना कब्जा जमाया है। इसके साथ ही उन्होंने पिछले सीजन के फाइनल में मिली का हार का बदला भी सिक्सर्स से ले लिया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पर्थ की टीम ने लौरी एवांस (76*) की बदौलत 171/6 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में सिडनी की टीम 92 के स्कोर पर सिमट गई।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी पर्थ ने पहले छह ओवर्स में 25 रनों के स्कोर पर ही चार विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद एस्टन टर्नर (54) और एवांस (76*) ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया था। स्कोर का पीछा करने उतरी सिक्सर्स की बल्लेबाजी शुरु से ही लड़खड़ा गई और पूरी टीम 92 के स्कोर पर सिमट गई। पर्थ के लिए एंड्रयू टाई ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए।
पर्थ सबसे अधिक चार बार BBL का खिताब जीतने वाली टीम बन गई है। सिडनी सिक्सर्स ने दूसरे सबसे अधिक तीन बार यह खिताब जीता है। यही दो टीमें ऐसी हैं जिन्होंने लगातार दो सीजन खिताब जीतने का कारनामा किया है। सिक्सर्स ने पिछले दो सीजन में लगातार खिताब अपने नाम किया था, लेकिन इस बार वे हैट्रिक नहीं लगा सके। सिक्सर्स ने तीसरा बार फाइनल गंवाया है।
92 के स्कोर पर सिमटने के बाद सिक्सर्स के नाम BBL फाइनल में सबसे कम स्कोर पर ऑल आउट होने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। पर्थ ने सबसे अधिक रनों के अंतर से फाइनल मुकाबला जीता है। 2019-20 सीजन का फाइनल बारिश के कारण 12-12 ओवर्स का खेला गया था। सिडनी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 116 रन बनाए थे जिसके जवाब में मेलबर्न स्टार्स 97/6 का स्कोर बना सकी थी।
पूरे टूर्नामेंट के दौरान पर्थ और सिडनी दोनों टीमों का दबदबा कायम रहा था। पर्थ ने लीग स्टेज में 14 मैचों में से 11 मैचों में जीत हासिल की थी और पहले स्थान पर रहे थे। दूसरे स्थान पर रहने वाली सिक्सर्स ने 14 में से नौ मैच जीते थे। क्वालीफायर में सिक्सर्स को हराकर पर्थ सीधे फाइनल में पहुंची थी तो वहीं सिक्सर्स ने चैलेंजर जीतकर फाइनल का टिकट हासिल किया था।
झाई रिचर्डसन ने फाइनल में दो विकेट लिए और संयुक्त रूप से फाइनल में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। नाथन लियोन ने भी फाइनल में सात विकेट लिए हैं।