Page Loader
पहला टेस्ट: भारत की पारी 400 रन पर समाप्त, ऑस्ट्रेलिया पर बनाई 223 रन की बढ़त
रविंद्र जडेजा ने मैच में शानदार बल्लेबाजी की और 70 रन बनाए (तस्वीर: ट्विटर/@bcci)

पहला टेस्ट: भारत की पारी 400 रन पर समाप्त, ऑस्ट्रेलिया पर बनाई 223 रन की बढ़त

Feb 11, 2023
11:33 am

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन भारत की पहली पारी 400 रन पर समाप्त हो गई। अक्षर पटेल अपना शतक नहीं बना पाए और 174 गेंद में 84 रन बनाकर आउट हुए। वहीं रविंद्र जडेजा ने 70 रन की पारी खेली। सबसे ज्यादा रन कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से आए। उन्होंने 212 गेंद में 120 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए टॉड मर्फी ने सबसे ज्यादा 7 विकेट झटके।

पारी

कैसी रही भारत की पहली पारी?

ऑस्ट्रेलिया पहले दिन 177 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में केएल राहुल 20 रन बनाकर पहले दिन ही आउट हुए। इसके बाद रोहित और रविचंद्रन अश्विन के बीच 104 गेंद में 42 रन की साझेदारी हुई। विराट कोहली (7), चेतेश्वर पुजारा (12) और सूर्यकुमार यादव (8) कुछ खास नहीं कर पाए। रोहित और जडेजा के बीच 61 रन की साझेदारी हुई। रोहित के आउट होने के बाद जडेजा और अक्षर ने पारी को संभाला और 88 रन जोड़ दिए।

आंकड़े

अक्षर पटेल की शानदार पारी

नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अक्षर ने 174 गेंद में 10 चौके और एक छक्के की मदद से 84 रन बनाए। नौवां टेस्ट खेल रहे अक्षर का यह दूसरा अर्धशतक है। मोहम्मद शमी ने भी 47 गेंद में 37 रन की पारी खेली। उन्होंने 3 छक्के और 2 चौके लगाए। दोनों के बीच 86 गेंद में 52 रन की साझेदारी हुई। आखिरी विकेट के लिए मोहम्मद सिराज के साथ अक्षर ने 41 गेंद में 20 रन जोड़े।

रिकॉर्ड

शमी ने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा 

शमी ने अपनी 37 रन की पारी के दौरान 3 छक्के लगाए। इसके साथ उन्होंने कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया। कोहली ने टेस्ट में 24 छक्के लगाए हैं और शमी के 25 छक्के हो गए हैं। शमी से कम छक्के राहुल द्रविड़ (21), मोहम्मद अजहरुद्दीन (19) और केएल राहुल (17) ने लगाए हैं। उन्होंने नौ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों से बड़ा स्कोर बनाया। ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्नस लाबुशेन ने 49 और स्टीव स्मिथ ने 37 रन की पारी खेली थी।

विकेट

डेब्यू टेस्ट में मर्फी ने झटके 7 विकेट 

ऑस्ट्रेलिया के लिए मैच में डेब्यू कर रहे स्पिनर टॉड मर्फी ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पहली पारी में 7 विकेट झटके, जिसमें कोहली, केएल राहुल, अश्विन, केएस भरत, पुजारा, जडेजा और शमी जैसे महत्वपूर्ण विकेट शामिल थे। 22 वर्षीय मर्फी भारत में खेलते हुए अपने टेस्ट डेब्यू के दौरान पांच या उससे अधिक विकेट लेने वाले छठे विदेशी गेंदबाज बने हैं। उनके अलावा पैट कमिंस को दो और नाथन लियोन को एक विकेट मिला।

कप्तान

कप्तान के रूप में रोहित का पहला शतक

टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी करते हुए रोहित ने पहला शतक लगाया। वह कप्तानी करते हुए तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले चौथे खिलाड़ी भी बने हैं। उनसे पहले ये कारनामा फाफ डू प्लेसिस, तिलकरत्ने दिलशान और बाबर आजम ने किया था। रोहित करीब 11 महीने बाद पहला टेस्ट मैच खेल रहे हैं। मार्च 2022 में उनके नेतृत्व में श्रीलंका क्रिकेट टीम को भारत ने 2-0 से हराया था। सलामी बल्लेबाज के रूप में यह उनका छठा टेस्ट शतक है।

प्रदर्शन 

जडेजा ने किया ये कारनामा

जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में (5/47) के आंकड़े दर्ज किए थे। उन्होंने एक ही टेस्ट में 50 से ज्यादा रन और पांच विकेट लेने का कारनामा छठी बार किया है। उन्होंने इस मामले में अपने साथी खिलाड़ी अश्विन की बराबरी कर ली है। केवल इंग्लैंड के इयान बॉथम (11) और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन (10) ही उनसे आगे हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 18वां अर्धशतक लगाया।