Page Loader
पहला सेमीफाइनल, भारत बनाम न्यूजीलैंड: इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिल सकती है जोरदार टक्कर 
भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड के बीच 15 नवंबर को सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा (तस्वीर: एक्स/@ICC)

पहला सेमीफाइनल, भारत बनाम न्यूजीलैंड: इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिल सकती है जोरदार टक्कर 

Nov 14, 2023
12:36 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 में पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच 15 नवंबर को खेला जाना है। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीम इस महामुकाबले के लिए मुंबई पहुंच चुकी हैं और जमकर अभ्यास भी कर रही हैं। जो टीम इस मुकाबले को जीतेगी वह फाइनल मुकाबले में प्रवेश कर जाएगी। ऐसे में आइए मुकाबले में खिलाड़ियों के बीच होने वाली टक्कर पर नजर डालते हैं।

#1

रोहित शर्मा बनाम ट्रेंट बोल्ट 

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के बीच हमेशा एक कड़ी जंग देखने को मिलती है। दोनों का 30 पारियों में आमना-सामना हुआ है। इस दौरान रोहित 28.62 की औसत से 229 रन बनाने में सफल रहे हैं। बोल्ट ने रोहित को इस दौरान 8 बार आउट किया है। रोहित की स्ट्राइक रेट बोल्ट के खिलाफ 65.99 की रही है। ऐसे में रोहित कीवी तेज गेंदबाज के सामने संभलकर बल्लेबाजी करना चाहेंगे।

#2

विराट कोहली बनाम मिचेल सैंटनर 

दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को मिचेल सैंटनर परेशान कर सकते हैं। वनडे में दोनों के बीच 15 पारियों में आमना-सामना हुआ है और कोहली ने 54.66 की औसत से 164 रन बनाए हैं। हालांकि, इस दौरान कोहली की स्ट्राइक रेट सिर्फ 68.90 की रही है। सैंटनर ने कोहली को 3 बार पवेलियन की राह भी दिखाई है। नीदरलैंड के खिलाफ कोहली पिछले मैच में बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज रूलोफ वान डेर मर्व की गेंद पर ही आउट हुए थे।

#3

केन विलियमसन बनाम मोहम्मद शमी 

भारत को अगर सेमीफाइनल मुकाबला जीतना है तो न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को जल्द से जल्द आउट करना होगा। इसके लिए मोहम्मद शमी सबसे बेहतरीन विकल्प होंगे। दोनों के बीच अब तक 9 पारियों में आमना-सामना हुआ है और शमी ने 2 बार विलियमसन को आउट किया है। विलियमसन 35.50 की औसत और 78.02 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 71 रन ही शमी के खिलाफ बना पाए हैं। ऐसे में दोनों के बीच एक कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।

#4

डेवोन कॉनवे बनाम जसप्रीत बुमराह 

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे और भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बीच मुकाबला काफी दिलचस्प देखने को मिलेगा। अभी तक दोनों के बीच सिर्फ 1 पारी में आमना-सामना हुआ है। शुरुआती ओवरों में बुमराह की स्विंग होती हुई गेंदों से कॉनवे को पार पाना बहुत मुश्किल होगा। इस विश्व कप में बुमराह शुरुआती ओवर में विपक्षी बल्लेबाजों को काफी परेशान करते नजर आए हैं। अब तक उन्होंने 9 मैच में 17 विकेट झटके हैं।