Page Loader
कौन है आयरलैंड के ऑलराउंडर फिओन हैंड, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ किया टेस्ट डेब्यू?
फिओन हैंड ने किया टेस्ट डेब्यू (तस्वीर: ट्विटर/@cricketireland)

कौन है आयरलैंड के ऑलराउंडर फिओन हैंड, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ किया टेस्ट डेब्यू?

Jun 01, 2023
04:21 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड क्रिकेट टीम और आयरलैंड क्रिकेट टीम के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। पहले बल्लेबाजी करते उतरी आयरलैंड की ओर से गेंदबाजी ऑलराउंडर फिओन हैंड ने टेस्ट डेब्यू किया। उन्होंने अभी वनडे डेब्यू नहीं किया है। 10 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में हैंड ने 39 की औसत और 10.17 की इकॉनमी से 4 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा 59 रन भी बनाए हैं।

प्रदर्शन

घरेलू क्रिकेट में कैसा रहा है हैंड का प्रदर्शन

हैंड ने 2 प्रथम श्रेणी क्रिकेट की 3 पारियों में 52.33 की औसत और 4.36 की इकॉनमी से 3 विकेट चटकाए हैं। इसके साथ ही 48 रन भी बनाए हैं। 19 लिस्ट-A मैच में उन्होंने 50.66 की औसत और 5.70 की इकॉनमी से 15 विकेट झटके हैं। इसके साथ ही 257 रन भी बनाए हैं। 30 टी-20 मैच में हैंड ने 28.81 की औसत और 9.46 की इकॉनमी से 22 विकेट चटकाए हैं और 244 रन भी बनाए हैं।