
डेविड वार्नर सबसे कम वनडे पारियों में 22 शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के 24वें मुकाबले में बुधवार को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने शानदार शतकीय पारी खेली।
36 साल के वार्नर ने नीदरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 93 गेंदों पर 11 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 104 रन बनाए।
यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का 22वां शतक है। इसके साथ ही वह तीसरे सबसे कम वनडे पारियों में 22 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
आंकड़े
अमला ने 126 पारियों में लगाए थे 22 शतक
वनडे में सबसे कम पारियों में 22 शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर हाशिम अमला हैं। उन्होंने 22 वनडे शतक के लिए 126 पारियों का सहारा लिया था।
सूची में दूसरे नंबर पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली हैं। उन्होंने वनडे में 22 शतक लगाने के लिए 143 पारियां ली थीं।
इस फेहरिस्त में तीसर पर वार्नर (153), चौथे पर एबी डिविलियर्स (186) और 5वें पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (188) हैं।
प्रदर्शन
वार्नर ने बनाया यह रिकॉर्ड
वार्नर विश्व कप में लगातार 2 पारियों में शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए।
इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ 131.45 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने 124 गेंदों में 163 रन जड़ दिए थे।
इस पारी के दौरान वार्नर वनडे विश्व कप में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भी बन गए।
मार्क वॉ (1996), रिकी पोंटिंग (2003-07) और मैथ्यू हेडन (2007) ने भी विश्व कप की लगातार 2 पारियों में शतक लगाए हैं।