
वनडे विश्व कप में भारतीय महिला खिलाड़ियों द्वारा खेली गई सबसे तेज पारियां
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2025 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम ने पहले मैच में श्रीलंका को और दूसरे मैच में पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम को हराते हुए अपने अभियान की जोरदार शुरुआत की। पाकिस्तान के विरुद्ध रिचा घोष ने आक्रामक पारी खेली। इस बीच वनडे विश्व कप के इतिहास में सबसे तेज पारियां (कम से कम 30 रन) खेलने वाली भारतीय बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं।
#1
रिचा घोष (स्ट्राइक रेट-175.0 बनाम पाकिस्तान, 2025)
कोलंबो में भारत ने जब 203 रन के स्कोर पर अपना 7वां विकेट खोया, तब घोष क्रीज पर आई। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने आखिरी ओवरों के दौरान तेजी से रन बटोरते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने 20 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्के की बदौलत नाबाद 35 रन बनाए। उनकी पारी की बदौलत भारत ने 50 ओवर के बाद 247/10 का स्कोर बनाया। जवाब में पाकिस्तानी पारी 159 रन पर सिमट गई।
#2
झूलन गोस्वामी (स्ट्राइक रेट- 171.42 बनाम वेस्टइंडीज, 2013)
अपनी गेंदबाजी के लिए मशहूर रही झूलन गोस्वामी भी इस सूची में मौजूद है। पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने विश्व कप 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में 21 गेंदों में 171.42 की स्ट्राइक रेट के साथ 36 रन की पारी खेली थी। अपनी इस आक्रामक पारी में उन्होंने 6 चौके लगाए थे। दिलचस्प रूप से उस मैच में गोस्वामी तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी थी।
#3
हरमनप्रीत कौर (स्ट्राइक रेट- 163.63 बनाम वेस्टइंडीज, 2013)
जिस मैच में गोस्वामी ने बल्लेबाजी में कमाल किया था, उसी मैच में हरमनप्रीत ने 22 गेंदों में 36 रन बनाए थे। उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के भी लगाए थे। भारत ने ब्रेबोर्न स्टेडियम में हुए उस मैच में 284/6 का स्कोर बनाया था। भारतीय सलामी बल्लेबाज थिरुश कामिनी ने 100 रन की पारी खेली थी। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 179 रन पर ही सिमट गई थी।
#4
वेदा कृष्णमूर्ति (स्ट्राइक रेट- 155.55 बनाम न्यूजीलैंड, 2017)
विश्व कप 2017 में भारत ने न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम को 186 रन से करारी शिकस्त दी थी। डर्बी में खेले गए मैच में भारत ने 265/7 का स्कोर बनाया था। भारत से कप्तान मिताली राज ने 123 गेंदों में 109 रन बनाए थे। वहीं, वेदा कृष्णमूर्ति ने 155.55 की स्ट्राइक रेट से 45 गेंदों में 70 रन बनाए थे। जवाब में राजेश्वरी गायकवाड़ की घातक गेंदबाजी (5/15) के सामने कीवी टीम 79 रन पर ढेर हुई थी।