जानिए कब-कब भारत ने तोड़ा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की जीत का सिलसिला
गाबा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक जीत हासिल करने के साथ ही भारत ने 2-1 से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। अंतिम टेस्ट के अंतिम दिन ऋषभ पंत (89*) ने दमदार पारी खेलते हुए भारत को जीत दिलाई थी। 1947 में गाबा में पहला टेस्ट खेलने वाली भारतीय टीम को इस मैदान पर पहली जीत 2021 में मिली है। ऐसे में एक नजर डालते हैं ऑस्ट्रेलिया के उन विजयरथों पर, जिन्हें भारत ने रोका है।
32 साल बाद गाबा में मिली ऑस्ट्रेलिया को हार
टेस्ट क्रिकेट में गाबा में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड अदभुत रहा है। भारत के खिलाफ मिली इस हार से पहले उन्होंने भारत को इस मैदान पर छह में से पांच टेस्ट में हराया था और मैच ड्रॉ रहा था। यह हार पिछले 32 सालों में उन्हें गाबा में मिली पहली टेस्ट हार है। इस मैच से पहले उन्होंने गाबा में आखिरी टेस्ट 1989 में वेस्टइंडीज के खिलाफ गंवाया था।
गाबा में लगातार 31 टेस्ट में अजेय रही थी ऑस्ट्रेलिया
1989 से 2019 के बीच गाबा में खेले गए लगातार 31 टेस्ट मैचों में अजेय रहने के बाद ऑस्ट्रेलिया को पहली हार मिली है। पाकिस्तान द्वारा कराची में लगातार 34 टेस्ट में अजेय रहने के बाद यह एक मैदान पर दूसरा सबसे बड़ा स्ट्रीक है।
भारत ने रोका लगातार 16 टेस्ट जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया का विजयरथ
गाबा में मिली जीत के ही दिन 13 साल पहले भारत ने अपनी यादगार टेस्ट जीत में से एक हासिल की थी। अनिल कुंबले की कप्तानी में भारत ने पर्थ में ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। 72 रनों की जीत के साथ भारत पर्थ में टेस्ट जीतने वाली एशिया की पहली टीम बनी थी। इस जीत के साथ ही भारत ने लगातार 16 टेस्ट जीतती आ रही ऑस्ट्रेलिया के विजयरथ को भी रोका था।
कोलकाता में भारत ने रचा था इतिहास
2001 में कोलकाता में खेले गए टेस्ट ने निश्चित तौर पर भारतीय क्रिकेट को बदलने का काम किया था। मुंबई में हार झेलने के बाद टूट चुका था और ऑस्ट्रेलिया कोलकाता में सीरीज अपने नाम करने के बारे में सोच रही थी। फॉलो-आन के बावजूद भारत ने राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण की ऐतिहासिक साझेदारी की बदौलत मैच जीता था। स्टीव वॉ की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया लगातार 16 जीत के बाद कोई टेस्ट हारी थी।
भारत ने रोका लगातार अपने घर में 19 वनडे जीत चुकी ऑस्ट्रेलिया का विजयरथ
2016 ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम पहले चार मुकाबले गंवाने के बाद वनडे सीरीज में 0-5 से क्लीन स्वीप होने की कगार पर थी। हालांकि, मनी। पाण्डेय ने 81 गेंदों में नाबाद 104 रनों की पारी खेलते हुए 331 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया था। इस जीत के साथ ही भारत ने अपने घर में लगातार 19 वनडे जीत चुकी ऑस्ट्रेलिया के विजयरथ को रोका था।