Page Loader
SRH बनाम RCB: फाफ डू प्लेसिस ने लगाया इस सीजन का 8वां अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
फाफ ने लगाया IPL 2023 का 8वां अर्धशतक। (तस्वीर: ट्विटर/@IPL)

SRH बनाम RCB: फाफ डू प्लेसिस ने लगाया इस सीजन का 8वां अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े

May 18, 2023
11:53 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 65वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 8 विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए SRH ने 5 विकेट खोकर 186 रन बनाए। जवाब में RCB ने 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। विराट कोहली ने जहां 63 गेंदों पर 100 रन तो वहीं फाफ डू प्लेसिस ने 47 गेंदों पर 71 रन बनाए। यह डु प्लेसिस का इस सीजन का 8वां अर्धशतक रहा।

आंकड़े

इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं डु प्लेसिस

डु प्लेसिस इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं। आज के मैच में कोहली और उनके बीच पहले विकेट के लिए 172 रनों को साझेदारी हुई। डु प्लेसिस ने इस सीजन 13 मैच में 58.50 की औसत और 153.94 के स्ट्राइक रेट से 702 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 84 रन रहा है। उन्होंने अपने IPL करियर में 129 मैच में 36.98 की औसत से 4,105 रन बनाए हैं। इसमें 33 अर्धशतक भी जड़े हैं।