Page Loader
फाफ डु प्लेसिस ने IPL 2024 में अपने नाम किए कई रिकॉर्ड्स, आंकड़ों से जानिए 
फाफ डु प्लेसिस ने बनाए 438 रन (तस्वीर: एक्स/@IPL)

फाफ डु प्लेसिस ने IPL 2024 में अपने नाम किए कई रिकॉर्ड्स, आंकड़ों से जानिए 

May 24, 2024
03:30 pm

क्या है खबर?

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में क्वालीफायर-1 से आगे नहीं बढ़ सकी। फाफ डु प्लेसिस के नेतृत्व वाली इस टीम को प्लेऑफ मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ हार मिली। दिलचस्प रूप से RCB ने लगातार 6 जीत के बाद प्लेऑफ में जगह बनाई थी। इस संस्करण में कप्तान डु प्लेसिस ने 400 से अधिक रन बनाए। आइए उनके द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड्स के बारे में जानते हैं।

आंकड़े

IPL 2024 में ऐसा रहा डु प्लेसिस का प्रदर्शन

डु प्लेसिस ने IPL 2024 में 15 मैचों में 29.20 की औसत और 161.62 की अविश्वसनीय स्ट्राइक रेट से 438 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 4 अर्धशतक भी लगाए। डु प्लेसिस ने अपने सलामी जोड़ीदार विराट कोहली के साथ मिलकर RCB को कुछ मैचों में ठोस शुरुआत दिलाई। RCB के कप्तान ने इस सीजन में 21 चौके और 47 छक्के लगाए। वह RCB से कोहली (741) के बाद दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।

RCB 

RCB की ओर से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक 

डु प्लेसिस ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 23 गेंदों में 64 रन की तूफानी पारी खेली थी। उन्होंने 18 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और वह RCB के लिए दूसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज रहे। क्रिस गेल इस सूची में शीर्ष पर हैं, जिन्होंने 2013 में पुणे के खिलाफ 17 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था। पारी में डु प्लेसिस ने कुल 64 रन बनाए, जो पावरप्ले में RCB के किसी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन हैं।

आंकड़े

डु प्लेसिस ने पूरे किए अपने 10,000 टी-20 रन 

इसी मैच में डु प्लेसिस ने टी-20 क्रिकेट में 10,000 रन पूरे किए। वह इस प्रारूप में 10,000 रन का आंकड़ा छूने वाले दक्षिण अफ्रीका के दूसरे बल्लेबाज बन गए। उनसे पहले सिर्फ डेविड मिलर ने ऐसा किया, जो टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हैं। मिलर के नाम 478 टी-20 में 35.31 की औसत से 10,276 रन बनाए हैं। डु प्लेसिस ने टी-20 क्रिकेट में 10,125 रन बना लिए हैं।

रिकॉर्ड्स 

डु प्लेसिस ने बनाए ये अन्य रिकॉर्ड्स 

दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ मैच में डु प्लेसिस ने IPL में अपने 4,500 रन पूरे किए। वह लीग में इस आंकड़े को छूने वाले कुल 13वें बल्लेबाज और चौथे विदेशी बन गए। उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की ओर से 2,721 रन अपने नाम किए थे। इसके अलावा वह कोहली, एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल के बाद RCB के लिए 1,500 से अधिक IPL रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बने थे।