RR बनाम RCB: फाफ डु प्लेसिस ने 4,000 IPL रन पूरे किए, चौथे विदेशी खिलाड़ी बने
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 60वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मैच में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल कर ली है।
दरअसल, उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी (55) के दौरान IPL करियर में 4,000 रन पूरे कर लिए हैं।
वह एबी डिविलियर्स के बाद इस आंकड़े तक पहुंचने वाले सिर्फ दूसरे दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी बने हैं।
आइए उनके IPL के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
आंकड़े
4,000 IPL रन वाले चौथे विदेशी बल्लेबाज बने डु प्लेसिस
डु प्लेसिस IPL में 4,000 रन बनाने वाले सिर्फ चौथे विदेशी खिलाड़ी बने हैं।
बता दें कि उनसे पहले डेविड वार्नर (6,265), डिविलियर्स (5,162) और क्रिस गेल (4,965) ये आंकड़ा पार कर चुके हैं।
वह इस लीग में ये आंकड़ा छूने वाले कुल 15वें बल्लेबाज बन गए हैं।
डु प्लेसिस ने 128वें मैच के दौरान अपने 4,000 रन पूरे किए हैं। वह 2012 से इस लीग में शिरकत कर रहे हैं।
पारी
डु प्लेसिस ने खेली 55 रन की पारी
RR की कसी हुई गेंदबाजी के चलते डु प्लेसिस ने शुरुआत में धीमी बल्लेबाजी की। उन्होंने विराट कोहली के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी की।
RCB के कप्तान ने 41 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह उनके मौजूदा सीजन का 7वां अर्धशतक रहा।
अच्छी बल्लेबाजी कर रहे डु प्लेसिस 44 गेंदों में 55 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल थे।
IPL 2023
IPL 2023 में 600 से ज्यादा रन बना चुके हैं डु प्लेसिस
डु प्लेसिस इस समय जोरदार फॉर्म में चल रहे हैं। वह IPL 2023 में इस समय सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं।
उन्होंने मौजूदा सीजन में अब तक 12 पारियों में 57.36 की औसत और 154.27 की स्ट्राइक रेट से 631 रन बना लिए हैं।
उनके बाद इस सूची में यशस्वी जायसवाल हैं, जिन्होंने 12 मैचों में 575 रन बनाए हैं।
फिलहाल RCB का कोई अन्य बल्लेबाज 450 रन का आंकड़ा नहीं पार कर सका है।
जानकारी
RCB से उम्दा रहा है डु प्लेसिस का प्रदर्शन
डु प्लेसिस ने RCB की ओर से खेलते हुए 28 मैचों में 141.62 की स्ट्राइक रेट से 1,099 रन बनाए हैं। वह हाल ही में RCB की जर्सी में 1,000 रन पूरे करने वाले छठे खिलाड़ी बने थे।