
फ्री-हिट पर कोहली के बोल्ड होने के बावजूद मिले बाई के रन, जानिए क्या हैं नियम
क्या है खबर?
बीते रविवार (23 अक्टूबर) को टी-20 विश्व कप के 16वें मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को चार विकेट से हरा दिया।
इस मैच के दौरान कोहली फ्री-हिट में बोल्ड हो गए और उन्होंने उस गेंद पर तीन रन दौड़ के ले लिए।
इसके बाद से यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि बोल्ड होने के बाद भी अम्पायर ने डेड बॉल नहीं दी और भारत को महत्वपूर्ण रन मिल गए।
इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
घटना
आखिरी ओवर में घटी ये घटना
भारत को जीत के लिए आखिरी चार गेंदों में 13 रन चाहिए थे। कोहली ने अगली बॉल पर छक्का लगा दिया, लेकिन ऊंचाई अधिक होने पर उसे नो बॉल दे दिया गया। अगली बॉल मोहम्मद नवाज ने वाइड फेंक दी।
ऐसे में आखिरी ओवर की चौथी गेंद (फ्री हिट) पर कोहली बोल्ड हुए और गेंद थर्ड मैन की ओर चली गई। तब कोहली ने तीन रन दौड़कर ले लिए। अंपायर ने ये रन बाई के रूप में दिए थे।
नियम
फ्री-हिट में बोल्ड होने पर क्या कहते हैं ICC के नियम?
ICC के नियमों के मुताबिक अगर कोई बल्लेबाज फ्री-हिट पर कैच आउट हो जाता है तो वह रन दौड़ सकता है और दौड़े गए कुल रन उसके स्कोर में जुड़ जाएंगे।
इसी तरह बॉल बल्ले के किनारे लेकर स्टम्प में लग जाती है, तब भी बल्लेबाज दौड़कर रन ले सकता है और रन बल्लेबाज के खाते में जाएंगे।
वहीं अगर गेंद बिना बल्ले में लगे स्टम्प में लगेगी तो दौड़कर लिए गए रन बाई के रूप में टीम को मिलेंगे।
हॉग
ब्रेड हॉग ने उठाए थे अम्पायर के फैसलों पर सवाल
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग ने मैच के बाद अम्पायर के फैसले को लेकर सवाल खड़े किए थे।
उन्होंने ट्विटर में पूछा था कि फ्री-हिट बॉल पर कोहली के बोल्ड होने के बावजूद डेड बॉल क्यों नहीं दी गई थी। इसके साथ-साथ उन्होंने नो बॉल पर भी सवाल उठाये थे।
हॉग का कहना था कि नो बॉल को चेक करने के लिए थर्ड अम्पायर की मदद ली जानी चाहिए थी।
ट्विटर पोस्ट
ब्रैड हॉग का विवादित ट्वीट
Why was no ball not reviewed, then how can it not be a dead ball when Kohli was bowled on a free hit. #INDvPAK #T20worldcup22 pic.twitter.com/ZCti75oEbd
— Brad Hogg (@Brad_Hogg) October 23, 2022
डेड बॉल
डेड बॉल को लेकर क्या कहते हैं ICC के नियम?
नियम 20.1.1 के तहत बॉल तब डेड मानी जाती है जब गेंद पूरी तरह से विकेटकीपर या गेंदबाज के हाथों में पहुंचे और एक्शन खत्म हो जाए।
वहीं नियम 20.1.1.2 के मुताबिक जब बाउंड्री लग जाने के बाद एक्शन पूरा हो तब गेंद डेड होती है।
इनके अलावा नियम 20.1.1.3 के अनुसार जब बल्लेबाज आउट हो जाए तब बॉल डेड मानी जाती है। ऐसे में कोहली द्वारा दौड़े गए रन नियमों के अंतर्गत सही थे।
लेखा-जोखा
रोमांचक मुकाबले में जीती भारतीय टीम
पाकिस्तान ने पॉवरप्ले के बाद 32 के स्कोर तक अपने दो विकेट गंवा दिए। वहीं मुश्किल परिस्थितियों में शान मसूद और इफ्तिखार अहमद ने अर्धशतक लगाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया।
जवाब में भारत ने रोहित शर्मा (4), केएल राहुल (4) और सूर्यकुमार यादव (15) के विकेट सस्ते में खो दिए। हालांकि, हार्दिक (40) और कोहली (82*) ने शतकीय साझेदारी (113) की।
आखिरी गेंद पर एक रन चाहिए था, जिस पर अश्विन ने शॉट लगाकर जीत दिलाई।