वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज हार के बाद इंग्लिश दिग्गजों ने की रूट को हटाने की मांग
वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टेस्ट में 10 विकेट की करारी हार के साथ ही टेस्ट सीरीज भी गंवाने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जो रूट की मुश्किलें बढ़ गई हैं। लगातार रूट को कप्तानी से हटाए जाने की मांग हो रही है और इसमें पूर्व दिग्गज भी शामिल हो गए हैं। इंग्लैंड के कई पूर्व कप्तानों ने अब रूट को तत्काल टेस्ट कप्तानी से हटाने की मांग की है। आइए जानते हैं पूरी खबर।
एक समय आता है जब कप्तान के पास कुछ नया नहीं बचता- अथर्टन
इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज माइक अथर्टन लगातार रूट को टेस्ट कप्तानी छोड़ने की सलाह दे रहे हैं और अब उन्होंने टाइम्स के लिए अपने कॉलम में लिखा कि रूट की कप्तानी खराब होती जा रही है। उन्होंने आगे लिखा, "जो कोई भी ऑस्ट्रेलिया में मौजूद था या फिर जो वहां नहीं भी था को पता है कि रूट की कप्तानी समाप्त हो गई है। एक समय आता है जब किसी कप्तान के पास कुछ नया नहीं बचता है।"
रूट वर्ल्ड-क्लास बल्लेबाज, लेकिन कप्तानी के लायक नहीं- हुसैन
डेली मेल के अपने कॉलम में नासिर हुसैन ने लिखा कि रूट वर्ल्ड-क्लास बल्लेबाज हैं, लेकिन कप्तानी में उनके पास स्किल नहीं है। उन्होंने आगे लिखा, "रूट ने वेस्टइंडीज में टीम में अच्छा माहौल बनाने की कोशिश की, लेकिन टेस्ट जीतने के लिए इससे अधिक करने की जरूरत होती है। कप्तानी के जिस चीज का सबसे अधिक लुत्फ मैंने उठाया था वह था कि अलग तरह के लोगों का बेस्ट निकाला जाना।"
आपको पता होना चाहिए कि कब आपका समय खत्म हो रहा- वॉन
डेली टेलीग्राफ के लिए अपने कॉलम में माइकल वॉन ने लिखा कि रूट की कप्तानी अच्छी नहीं है। उन्होंने आगे लिखा, "यह ग्रेनाडा में हुआ, यह कई बार ऑस्ट्रेलिया में हुआ और समर में कई बार यह देखने को मिला। यह ट्रेंड बन चुका है कि इंग्लैंड को दबाव में डाला जाता है। इंग्लैंड के कप्तान के रूप में आपको आभास होता है कि कब आपका समय समाप्त हो रहा है।"
लगातार सीरीज हार रही है इंग्लैंड
जनवरी 2021 से लेकर अब तक खेले 20 में से 11 टेस्ट में इंग्लैंड को हार मिली है और वे केवल चार ही मैच जीत सके हैं। जनवरी 2021 में श्रीलंका में 2-0 से टेस्ट सीरीज जीतने के बाद से इंग्लैंड चार टेस्ट सीरीज गंवा चुकी है। उन्हें भारत में 3-1, अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 1-0 ऑस्ट्रेलिया में 4-0 से एशेज और अब वेस्टइंडीज के खिलाफ 1-0 से सीरीज गंवानी पड़ी है।
इस तरह इंग्लैंड ने गंवाया वेस्टइंडीज में आखिरी टेस्ट
इंग्लैंड ने पहली पारी में 114 के स्कोर पर नौ विकेट गंवा दिए थे, लेकिन जैक लीच (41*) और साकिब महमूद (49) ने उन्हें 204 के स्कोर तक पहुंचाया था। जवाब में वेस्टइंडीज ने जोसुआ डा सिल्वा (100*) की बदौलत पहली पारी में 93 रनों की बढ़त हासिल की थी। दूसरी पारी में इंग्लैंड की पूरी टीम 120 के स्कोर पर ही ढेर हो गई और वेस्टइंडीज ने 28 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया।