Page Loader
आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड को 10 विकेट से हराकर वेस्टइंडीज ने जीती सीरीज, बने ये रिकॉर्ड्स
तस्वीर- Twitter/@windiescricket

आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड को 10 विकेट से हराकर वेस्टइंडीज ने जीती सीरीज, बने ये रिकॉर्ड्स

लेखन Neeraj Pandey
Mar 28, 2022
10:14 am

क्या है खबर?

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने ग्रेनाडा में खेले गए आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड को 10 विकेट से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली है। सीरीज के पहले दो मैच ड्रॉ रहे थे। आखिरी टेस्ट के चौथे दिन वेस्टइंडीज को जीत के लिए 28 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे उन्होंने 4.5 ओवर्स में आसानी से हासिल कर लिया। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।

ट्विटर पोस्ट

वेस्टइंडीज के जीत के लम्हें

लेखा-जोखा

इस तरह हासिल की वेस्टइंडीज ने जीत

इंग्लैंड ने पहली पारी में 114 के स्कोर पर नौ विकेट गंवा दिए थे, लेकिन जैक लीच (41*) और साकिब महमूद (49) ने उन्हें 204 के स्कोर तक पहुंचाया था। जवाब में वेस्टइंडीज ने जोसुआ डा सिल्वा (100*) की बदौलत पहली पारी में 93 रनों की बढ़त हासिल की थी। दूसरी पारी में इंग्लैंड की पूरी टीम 120 के स्कोर पर ही ढेर हो गई और वेस्टइंडीज ने 28 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया।

सीरीज

वेस्टइंडीज में इंग्लैंड ने गंवाई 10वीं टेस्ट सीरीज

इंग्लैंड को वेस्टइंडीज में लगातार दूसरी बार सीरीज गंवानी पड़ी है। इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज में खेली पिछली चार में से तीन सीरीज गंवाई और एक ड्रॉ रही है। इंग्लैंड को आखिरी बार वेस्टइंडीज में सीरीज जीत 2003/04 में मिली थी। वेस्टइंडीज में अब तक खेले 17 टेस्ट सीरीज में से केवल तीन ही बार इंग्लैंड को जीत मिली है। 10 बार वेस्टइंडीज ने सीरीज अपने नाम किया है और चार बार सीरीज ड्रॉ रही है।

जोसुआ डा सिल्वा

डा सिल्वा ने लगाया पहला टेस्ट शतक

23 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज जोसुआ डा सिल्वा के मैदान में आने तक वेस्टइंडीज का स्कोर 95/6 था। इसके बाद उन्होंने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर टीम को बढ़त दिलाई और अपना पहला टेस्ट शतक भी पूरा किया। डा सिल्वा ने 257 गेंदों में नाबाद 100 रनों की पारी खेली जिसमें 10 चौके शामिल रहे। उनके द्वारा दिलाई गई 93 रनों की बढ़त ने वेस्टइंडीज की जीत में अहम भूमिका निभाई।

इंग्लैंड

लगातार सीरीज हार रही है इंग्लैंड

जनवरी 2021 से लेकर अब तक खेले 20 में से 11 टेस्ट में इंग्लैंड को हार मिली है और वे केवल चार ही मैच जीत सके हैं। जनवरी 2021 में श्रीलंका में 2-0 से टेस्ट सीरीज जीतने के बाद से इंग्लैंड चार टेस्ट सीरीज गंवा चुकी है। उन्हें भारत में 3-1, अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 1-0 ऑस्ट्रेलिया में 4-0 से एशेज और अब वेस्टइंडीज के खिलाफ 1-0 से सीरीज गंवानी पड़ी है।