
IPL 2022: लीग के नए फॉर्मेट से जुड़ी हर अहम चीज जिसे आप जरूर जानना चाहेंगे
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बीते शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के नए फॉर्मेट की घोषणा की थी। पहली बार ऐसा हुआ है कि टीमों को उनके द्वारा जीते गए खिताबों और फाइनल में उपस्थिति की संख्या के आधार पर रखा गया है।
10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है जिसमें से एक को मुंबई इंडियंस (MI) और एक को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) हेडलाइन करेगी।
आइए जानते हैं नए फॉर्मेट से जुड़ी अहम बातें।
लीग स्टेज
लीग स्टेज में खेले जाएंगे 70 मुकाबले
IPL का आयोजन इस बार भी बॉयो-बबल में किया जाएगा। टूर्नामेंट की शुरुआत 26 मार्च को होगी और इसका फाइनल 29 मई को खेला जाएगा। कुल मिलाकर 70 लीग मुकाबले खेले जाने हैं। वानखेड़े और डीवाई पाटिल स्टेडियम में 20-20 मैच खेले जाएंगे तो वहीं ब्रेबोर्न और MCA इंटरनेशनल स्टेडियम में 15-15 मैच खेले जाएंगे।
प्ले-ऑफ के लिए फिलहाल मैदान का चयन नहीं किया गया है, लेकिन अहमदाबाद को इसके लिए पहली पसंद माना जा रहा है।
कुल मुकाबले
सभी टीमें खेलेंगी ग्रुप स्टेज में 14 मुकाबले
IPL 2022 में सभी 10 टीमें ग्रुप स्टेज में 14-14 मैच खेलेंगी जिसमें सात होम और सात अवे मुकाबले होंगे। इसके बाद प्ले-ऑफ के चार मैचों को मिलाकर सीजन में कुल 74 मैच होंगे।
सभी टीमें पांच टीमों के खिलाफ दो-दो मैच खेलेंगी तो वहीं अन्य चार टीमों के खिलाफ एक-एक मैच खेले जाएंगे। दो मैच होम और दो अवे ग्राउंड में खेले जाएंगे। पहले के फॉर्मेट में सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ दो-दो मैच खेलती थीं।
पोजीशन
इस तरह से किया गया है टीमों की पोजीशन का निर्धारण
मुंबई इंडियंस: जीत (5), फाइनल (6)।
चेन्नई सुपर किंग्स: जीत (4), फाइनल (9)।
कोलकाता नाइट राइडर्स: जीत (2), फाइनल (3)।
सनराइजर्स हैदराबाद: जीत (1), फाइनल (2)।
राजस्थान रॉयल्स: जीत: (1), फाइनल (2)।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: जीत (0), फाइनल (3)।
दिल्ली कैपिटल्स: जीत (0), फाइनल (1)।
पंजाब किंग्स: जीत (0), फाइनल (1)।
लखनऊ सुपर जायंट्स: जीत (0), फाइनल (0)।
गुजरात टाइटंस: जीत (0), फाइनल (0)।
ग्रुप
ये हैं आगामी सीजन के लिए दो ग्रुप
ग्रुप-A: MI, KKR, RR, DC, LSG.
ग्रुप-B: CSK, SRH, RCB, PBKS, GT.
कोई भी टीम दूसरे ग्रुप के ठीक सामने वाली टीम के खिलाफ दो मैच खेलेंगी। जैसे MI अपने ग्रुप की सभी टीमों से दो मैच और दूसरे ग्रुप के ठीक सामने वाली CSK के खिलाफ दो मैच खेलेगी और बाकी अन्य टीमों से सिर्फ एक मैच खेलेंगी।
शीर्ष-4 टीमें दूसरे चरण के लिए क्वालीफाई करेंगी। IPL 2022 में दो अलग-अलग अंक तालिका नहीं होंगे।
टॉप-5
टॉप-5 टीमों के लिए आगामी सीजन के मुकाबले
MI: KKR, RR, DC, LSG, CSK (दो बार). GT, PBKS, RCB, SRH (एक बार)।
CSK: SRH, RCB, PBKS, GT, MI (दो बार) और KKR, RR, DC, LSG (एक बार)।
KKR: MI, RR, DC, LSG, SRH (दो बार) और CSK, RCB, PBKS, GT (एक बार)।
SRH: CSK, RCB, PBKS, GT, KKR (दो बार) और MI, RR, DC, LSG (एक बार)।
RR: MI, KKR, DC, LSG, RCB (दो बार) और CSK, SRH, PBKS, GT (एक बार)।
अन्य टीमें
अन्य टीमों के मुकाबले
RCB: CSK, SRH, PBKS, GT, RR (दो बार). MI, KKR, DC, LSG (एक बार)।
DC: MI, KKR, RR, LSG, PBKS (दो बार) और CSK, SRH, RCB, GT (एक बार)।
PBKS: CSK, SRH, RCB, GT, DC (दो बार) और MI, KKR, RR, LSG (एक बार)।
LSG: MI, KKR, RR, DC, GT (दो बार) और CSK, SRH, RCB, PBKS (एक बार)।
GT: CSK, SRH, RCB, PBKS, LSG (दो बार) और MI, KKR, RR, DC (एक बार)।