IPL 2022: मुंबई में खेले जाएंगे 55 मुकाबले, 29 मई को होगा फाइनल- रिपोर्ट
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसके कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जा रही है।
इस बीच खबर ये है कि IPL 2022 के 55 मुकाबले मुंबई के तीन मैदानों में खेले जाएंगे जबकि 15 मुकाबले पुणे में आयोजित होंगे।
बता दें आयोजनकर्ताओं की ओर से इस पर अभी आधिकारिक बयान आना बाकी है।
आइए इस पूरी खबर पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
मुंबई के इन तीन मैदानों में खेले जाएंगे मैच
cricbuzz के मुताबिक मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम, ब्रेबोर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में IPL 2022 के मैच आयोजित होंगे।
वहीं पुणे के एमसीए इंटरनेशनल स्टेडियम में 15 मैचों की मेजबानी की संभावना है। रिपोर्ट के मुताबिक अब तक प्लेऑफ के लिए जगह तय नहीं हुई है। वहीं ऐसी उम्मीद है कि 24 फरवरी को होने वाली IPL गवर्निंग काउंसिल की बैठक में इस पर अंतिम फैसला लिया जा सकता है।
शुरुआत
26 या 27 मार्च से शुरू हो सकती है लीग
रिपोर्ट के मुताबिक IPL 2022 सीजन शुरू करने को लेकर दो तारीखों पर विचार किया जा रहा है। एक विकल्प 26 मार्च है क्योंकि यह शनिवार है और आधिकारिक प्रसारक इस तारीख को पसंद कर रहे हैं। इस बीच दूसरा विकल्प 27 मार्च भी सामने आ रहा है।
इसके अलावा किसी भी स्थिति में टूर्नामेंट का समापन 29 मई (रविवार) को करने की योजना बनाई जा रही है।
जानकारी
वानखेड़े और डीवाई पाटिल में प्रत्येक टीम खेलेगी चार-चार मैच
IPL की सभी टीमें लीग चरण में 14-14 मैच खेलेंगी, जिसमें प्रत्येक टीम को वानखेड़े और डीवाई पाटिल स्टेडियम में चार-चार मैच खेलने होंगे। इसके अलावा प्रत्येक टीम ब्रेबोर्न और पुणे में तीन-तीन मैच खेलेगी।
पिछला सीजन
पिछले सीजन भारत में खेले गए थे 29 मैच
पिछले सीजन भी BCCI ने लीग की शुरुआत भारत में ही कराई थी। पिछले सीजन चेन्नई, मुंबई, अहमदाबाद और दिल्ली में बेस बनाए गए थे और टीमों को अलग-अलग करके लीग की शुरुआत कराई गई थी।
29 मैच खेले जाने के बाद बॉयो-बबल में लगातार कोरोना के मामले आने लगे थे और लीग स्थगित कर दी गई थी। इसके बाद सितंबर में बाकी बचे मुकाबले UAE में खेले गए थे।